Lucknow News: 2003 बैच के IAS अधिकारी रिग्ज़ियान सैम्फिल ने मांगा VRS, पहले भी कई अफसर ले चुकें हैं स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Jul, 2023 02:26 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश कैडर के एक और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए आवेदन किया है। पिछले एक साल के दौरान ऐसा करने वाले राज्य कैडर के वह चौथे आईएएस अधिकारी हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों ने गुरुवार को...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश कैडर के एक और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए आवेदन किया है। पिछले एक साल के दौरान ऐसा करने वाले राज्य कैडर के वह चौथे आईएएस अधिकारी हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश के रेजिडेंट कमिश्नर के रूप में तैनात वर्ष 2003 बैच के आईएएस अधिकारी रिग्ज़ियान सैम्फिल ने स्वास्थ्य संबंधित कारणों के आधार पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने का अनुरोध किया है।
ये भी पढ़ें:-
Kanpur Accident: यूपी पुलिस के साथ बड़ा हादसा, कांस्टेबल की मौके पर मौत और 3 पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल

सैम्फिल पिछले एक साल में यूपी कैडर के चौथे आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने वीआरएस मांगा
आपको बता दें कि सैम्फिल पिछले एक साल में उत्तर प्रदेश कैडर के चौथे आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने वीआरएस मांगा है। सैम्फिल द्वारा किए गए अनुरोध की पुष्टि करते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि स्वास्थ्य संबंधी समस्या के आधार पर वीआरएस मांगा गया है और इस पर कार्रवाई की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि लद्दाख से ताल्लुक रखने वाले सैम्फिल वहां वापस जाएंगे। इससे पहले, पिछले साल रेणुका कुमार (1987 बैच), जुथिका पाटणकर (1988 बैच) और विकास गोठलवाल (2003 बैच) ने वीआरएस मांगा था।