Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 May, 2025 10:53 AM

Lucknow News: शहर के मरीनो वॉटर पार्क में रविवार को 20 वर्षीय युवक सनी राठौर की डूबने से मौत हो गई। सनी अपने दोस्तों के साथ वॉटर पार्क घूमने गया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसकी लाश गहरे पानी से बरामद हुई। इस घटना के बाद पार्क की सुरक्षा व्यवस्था...
Lucknow News: शहर के मरीनो वॉटर पार्क में रविवार को 20 वर्षीय युवक सनी राठौर की डूबने से मौत हो गई। सनी अपने दोस्तों के साथ वॉटर पार्क घूमने गया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसकी लाश गहरे पानी से बरामद हुई। इस घटना के बाद पार्क की सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन पर कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
सनी राठौर और उसके साथियों ने किया था शराब का सेवन, गहरे पानी में डूबने से हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सनी राठौर अपने 3-4 साथियों के साथ पार्क गया था। इस दौरान उन्होंने शराब का सेवन किया था। पुलिस का कहना है कि नशे की हालत में सनी गहरे पानी में चला गया और डूब गया। हालांकि, सनी की मौत को लेकर कई रहस्य भी सामने आ रहे हैं।
परिजनों का आरोप: पार्क की सुरक्षा में लापरवाही, शरीर पर चोट के निशान
परिजनों ने सनी की मौत पर संदेह जताते हुए आरोप लगाया है कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि लापरवाही का नतीजा है। उनका कहना है कि पार्क में पर्याप्त सुरक्षा होने के बावजूद सनी गहरे पानी में कैसे पहुंचा, इसकी जांच होनी चाहिए। परिजनों ने यह भी दावा किया है कि मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे संदिग्ध परिस्थितियों की ओर इशारा होता है।
पुलिस ने शुरू की जांच, DCP की निगरानी में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच डीसीपी नॉर्थ जोन गोपाल चौधरी की निगरानी में की जा रही है। अधिकारी के अनुसार, “प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि युवक ने शराब पी रखी थी और गहरे पानी में चला गया था। फिलहाल हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।