टोल प्लाजा ब्लैकमेलिंग कांड: नवविवाहित जोड़े के वीडियो से उगाही—प्रबंधक समेत 4 कर्मी धरे, IG की रातों-रात छापेमारी में पूरा रैकेट बेनकाब!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Dec, 2025 01:34 PM

sultanpur news toll plaza scandal newly married couple blackmailed with video

Sultanpur News: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हलियापुर टोल प्लाजा के प्रबंधक द्वारा एक नवविवाहित जोड़े का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर अवैध वसूली करने के मामले में मुख्य आरोपी समेत 4 टोल कर्मियों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ मामला......

Sultanpur News: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हलियापुर टोल प्लाजा के प्रबंधक द्वारा एक नवविवाहित जोड़े का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर अवैध वसूली करने के मामले में मुख्य आरोपी समेत 4 टोल कर्मियों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने यहां बताया कि बीते मंगलवार को हलियापुर में तैनात दारोगा रफ्फन खां की शिकायत पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

IG–SP ने रात में पहुंचकर जांच तेज की, यूपीडा ने 4 टोल कर्मियों को तत्काल हटाया
सूत्रों के अनुसार बीते मंगलवार रात अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, सुलतानपुर के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और मातहत अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यूपीडा के अधिकारियों ने यातायात प्रबंधक शशांक शेखर, सिस्टम टेक्नीशियन आशुतोष तिवारी, सिस्टम इंजीनियर प्रमोद कुमार और एक अन्य कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है।

वीडियो प्रसारण व उगाही के आरोप में सभी आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ जारी
यूपीडा के परियोजना प्रबंधक अभिषेक चौहान ने बताया कि इन पर वीडियो प्रसारित करने और दंपति को ब्लैकमेल करने का आरोप है। इन पर अलग अलग तारीखों पर सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित करने, नवदंपति का आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित कर ब्लैकमेल करने तथा अवैध वसूली करने का आरोप है। बल्दीराय के पुलिस क्षेत्राधिकार आशुतोष कुमार ने बुधवार को बताया कि सभी 4 आरोपी टोल कर्मियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!