बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी

Edited By Ramkesh,Updated: 07 Dec, 2025 01:19 PM

a young man riding a bike was shot by criminals who died during treatment

जिले के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित जुनेदगंज बाई पास पर शनिवार शाम बाइक सवार युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल ले जाने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वही घटना की सूचना...

आज़मगढ़ (शुभम सिंह ): जिले के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित जुनेदगंज बाई पास पर शनिवार शाम बाइक सवार युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल ले जाने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वही घटना की सूचना पर एसपी ने मौके का निरीक्षण किया। 

PunjabKesari

बता दें कि रौनापार थाना क्षेत्र के मारा कर्मनाथ पट्टी गांव निवासी 40 वर्षीय रजनीश उर्फ राजू शनिवार की शाम लगभग सात बजे बाइक से जिला मुख्यालय की ओर आ रहे थे। वह शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जुनेदगंज बाइपास स्थित श्याम हॉस्पिटल के पास पुलिया पर जैसे ही पहुंचे, पीछे से आए बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया। गोली उनके दाहिने कंधे में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़े। गोली की आवाज़ पर भीड़ इकट्ठा हो गई। 

PunjabKesari

स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाकर उन्हें जिला अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी रंजना पांडेय, जो जिला महिला अस्पताल में तैनात हैं, वह मौके पर अस्पताल पहुंच गईं। उन्होंने जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों द्वारा धमकाने का आरोप लगाया है। वही घटना की जानकारी होते ही एसपी डॉ. अनिल कुमार तथा सीओ सिटी शुभम तोदी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!