यूपी पुलिस का अनोखा कारनामा! हथकड़ी में बंधे युवक को ठेके से दिलाई शराब, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 May, 2023 08:00 AM

liquor was given to the handcuffed young man by contract

खाकी कब क्या कर दे इसका कोई भरोसा नहीं है। माफिया (Mafia) के साथ-साथ कभी यह छोटे टप्पेबाजों पर भी मेहेरबान हो जाती हैं और उन्हें सुख सुविधाएं देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है। ऐसा ही एक नजारा बीते गुरुवार को मुख्यालय पर देखने को मिला। जहां हथकड़ी...

हमीरपुर(रवींद्र सिंह): खाकी कब क्या कर दे इसका कोई भरोसा नहीं है। माफिया (Mafia) के साथ-साथ कभी यह छोटे टप्पेबाजों पर भी मेहेरबान हो जाती हैं और उन्हें सुख सुविधाएं देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है। ऐसा ही एक नजारा बीते गुरुवार को मुख्यालय पर देखने को मिला। जहां हथकड़ी में बंधे युवक (Youth) को खाकीधारी पीआरडी जवान (PRD Jawan) ने पहले तो अपने मोबाइल फोन (Mobile Phone) से बात कराई और फिर अंग्रेजी ठेका से शराब (Alcohol) दिलाने ले गया। जैसे ही फोटो खिंची आरोपित के साथ-साथ खाकीधारी के पसीने छूट गए और वह रफूचक्कर हो गया।

PunjabKesari

इस नजारे को देख हर कोई रह गया दंग
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला सदर कोतवाली के किंगरोड का है। जहां पर वेदिका गेस्ट हाउस के पास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में एक खाकीदारी हथकड़ी में बंधे युवक को अंग्रेजी शराब दिलाने में मशगूल था। भरी दोपहरी मुख्य मार्ग में जिसने भी इस नजारे को देखा वह दंग रह गया और यही बोला कि वाह रे खाकी यहां है तो सब संभव है।

PunjabKesari

सुरक्षा में तैनात पीआरडी जवान आरके अनुरागी थाना कुरारा में है तैनात
आपको बता दें कि सुरक्षा में तैनात पीआरडी जवान आरके अनुरागी थाना कुरारा में तैनात है। जिसे पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक को जिला मुख्यालय पर डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया था। इस मामले में जिला युवा कल्याण अधिकारी राहुल सिद्धार्थ का कहना है कि यदि ऐसा कोई मामला है तो वह पीआरडी जवान के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। ड्यूटी के दौरान इस तरह का कार्य गलत है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!