दिवंगत कमलरानी वरूण की बेटी को नहीं मिला टिकट, बोलीं- BJP ने भी मुझे अनाथ कर दिया

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 14 Oct, 2020 11:10 AM

late kamlarani varun s daughter did not get ticket said bjp

उत्तर प्रदेश के कानपुर में घाटमपुर विधानसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से टिकट न मिलने से आहत पूर्व कबीना मंत्री कमलरानी वरूण की पुत्री स्वप्निल वरूण ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिये मां के अधूरे कामों को पूरा करने का अवसर न देकर पार्टी...

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में घाटमपुर विधानसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से टिकट न मिलने से आहत पूर्व कबीना मंत्री कमलरानी वरूण की पुत्री स्वप्निल वरूण ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिये मां के अधूरे कामों को पूरा करने का अवसर न देकर पार्टी ने आज उन्हें अनाथ कर दिया। पेशे से शिक्षक वरूण ने  कहा ‘‘ मेरी मां भाजपा की समर्पित सिपाही थी। उन्होंने तमाम मुश्किलों के बावजूद तीन दशक से अधिक समय तक पा की निष्काम भाव से सेवा की है। कोरोना संक्रमण की परवाह किये बगैर वह क्षेत्र की जनता की सेवा में लगी रही और अपनी जान तक दे दी। माता पिता के गुजर जाने के बाद भाजपा के नेता श्रद्धाजंलि अर्पित करने घर आए और आश्वासन दिया कि भाजपा मुझे माता पिता दोनो का प्यार देगी और मुझे मां के अधूरे सपनो को पूरा करने का अवसर दिया जायेगा। '' 

उन्होंने भावुक होते हुए कहा ‘‘ मां की राह पर चलने के लिये मै पूरी तरह तैयार थी और जनसंपर्क भी करने लगी थी लेकिन पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम न देखकर बहुत मायूसी हुयी। भाजपा ने आज मुझे पूरी तरह अनाथ कर दिया। बुलंदशहर और अमरोहा में भाजपा ने अपने पूर्व विधायकों के परिजनो का ख्याल रखा लेकिन शायद मेरा कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं था और न ही पाटर्ी में मेरी कोई पैरवी करने वाला था। शायद यही वजह रही होगी कि मेरे नाम पर विचार नहीं किया गया। ''

दिवंगत नेता की पुत्री ने कहा कि उनकी मां सिद्धांतों की पक्की थी और उन्होने भाजपा के अलावा किसी और पार्टी की ओर नहीं देखा। उनकी राह पर वह भी चलेंगी लेकिन जीवन में यह कसक हमेशा बनी रहेगी कि उनकी विरासत को वह आगे नहीं बढा सकी। गौरतलब है कि यूपी में विधानसभा उपचुनाव के लिये भाजपा ने आज सात में से छह उम्मीदवारों की सूची जारी की है। कयास लगाये जा रहे थे कि श्रीमती कमलरानी वरूण की इकलौती पुत्री भाजपा के टिकट की हकदार होगी मगर अप्रत्याशित रूप से उनकी बजाय उपेन्द्र पासवान को टिकट दिया गया है। घाटमपुर क्षेत्र में पाटर्ी के इस फैसले से भाजपा समर्थकों को झटका लगा है। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!