Edited By Harman Kaur,Updated: 03 May, 2023 01:55 PM

उत्तर प्रदेश में कल यानी 4 मई को नगर निकाय चुनाव होने जा रहा है। जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार किया। इसी के चलते प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के कुंडा (Kunda)विधायक राजा भैया...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कल यानी 4 मई को नगर निकाय चुनाव होने जा रहा है। जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार किया। इसी के चलते प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के कुंडा (Kunda)विधायक राजा भैया (Raja Bhaiya) ने भी बीते सोमवार को अपनी पार्टी की उम्मीदवार ऊषा सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा की और लोगों से वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने विरोधियों पार्टियों पर जमकर जुबानी हमला बोला।
ये भी पढ़ें....
- अतीक-अशरफ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने किया चौंकाने वाला खुलासा, पहली ही गोली लगने से हो गई थी मौत
- लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल करती पकड़ी गई महिला अभ्यर्थी पास, अखिलेश बोले- भाजपा सरकार में नकल माफिया का अमृतकाल
'आज तक कोई कुंडा में जुलूस तक नहीं निकाल पाया है'
कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि शेर कभी शिकार करना नहीं छोड़ता और दूसरी बात ये कि शेर कभी कुत्तों का शिकार भी नहीं करता। उन्होंने कहा कि आज तक कोई कुंडा में जुलूस तक नहीं निकाल पाया है। इस दौरान उन्होंने कुंडा, हीरागंज और डेरवा में अपने उम्मीदवारों को जिताने की लोगों से वोटों की अपील की।

कुंडा टाउन एरिया पर है राजा भइया का पूरा फोकस
बता दें कि जनसत्ता दल (Jansatta Dal) तीन टाउन एरिया में निकाय चुनाव लड़ रही है, जबकि कुंडा विधानसभा की मानिकपुर टाउन एरिया में पार्टी की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया है। इन 3 टाउन एरिया में राजा भइया समेत 2 विधायक, एक पूर्व सांसद, एक MLC जिलापंचायत अध्यक्ष और 4 ब्लाक प्रमुख के साथ ही तमाम प्रधान चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं, लेकिन राजा भइया का पूरा फोकस कुंडा टाउन एरिया पर है।