सामुदायिक रसोईघरों में बने भोजन की गुणवत्ता पर रखी जाए विशेष नजरः केशव मौर्य

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 12 Apr, 2020 03:47 PM

keshav maurya says special attention should be kept on the quality

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिये संचालित सामुदायिक रसोईघरों में भोजन की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं...

लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिये संचालित सामुदायिक रसोईघरों में भोजन की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

मौर्य ने रविवार को यहां एक बयान में कहा कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग/ सेतु निगम तथा राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए हैं कि उनकी निगरानी में जनसहयोग से चलाये जा रहे सामुदायिक रसोईघरों में भी भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही लॉकडाउन और सामाजिक मेल मिलाप से दूरी का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘सामुदायिक रसोईघरों के संचालन में जिला प्रशासन से समन्वय जरूर बनाये रखा जाए और शासन प्रशासन के निर्देशो का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।'' मौर्य ने बताया, ‘‘उनके विभाग तथा सम्बन्धित संस्थाओं के नेतृत्व में चलाये जा रहे सामुदायिक रसोईघरों में रविवार को 10,552 भोजन के पैकेट वितरित किए गए।'' 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!