Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Jul, 2024 07:56 PM
UP Politics News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इन दिनों काफी चर्चा में हैं। आरक्षण को लेकर एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह चिट्ठी केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ के विभाग को...
(अश्वनी कुमार सिंह) UP Politics News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इन दिनों काफी चर्चा में हैं। आरक्षण को लेकर एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह चिट्ठी केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ के विभाग को लिखी है। इस वायरल चिट्ठी में सीएम योगी के विभाग से रिजर्वेशन को लेकर सवाल पूछा गया था।
CM योगी के विभाग से डिप्टी CM ने आरक्षण को लेकर पूछा था सवाल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह वायरल चिट्ठी पुरानी बताई जा रही है, लेकिन इस चिट्ठी ने एक बार फिर विपक्ष को मुद्दा दे दिया है। अब विपक्ष आने वाले मॉनसून सत्र में सरकार को इस मुद्दे को लेकर घेरेगा। बताया जा रहा है कि बीते साल 12 अगस्त 2023 को केशव प्रसाद मौर्य ने नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग को एक चिट्टी लिखी थी। इस चिट्ठी में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने संविदा और आउटसोर्सिंग के लिए निकली भर्तियों में लेकर सवाल किए थे। डिप्टी सीएम ने पूछा था कि संविदा और आउटसोर्सिंग की भर्तियों में कितना आरक्षण दिया गया?
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भर्तियों की भी मांगी रिपोर्ट
आपको बता दें कि इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग से सरकारी विभागों में संविदा और आउटसोर्सिंग से हुई भर्तियों की रिपोर्ट भी मांगी थी। इस चिट्ठी के माध्यम से संविदा और आउटसोर्सिंग में 2008 के आदेशों का पालन करने के लिए भी कहा था। गौरतलब है कि साल 2008 में मायावती सरकार ने संविदा भर्ती में एससी को 21 प्रतिशत और ओबीसी को 27 प्रतिशत रिजर्वेशन देने का प्रावधान बनाया था।