Edited By Harman Kaur,Updated: 09 Jul, 2023 06:18 PM

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने चप्पल चोरी होने पर FIR दर्ज करवा दी। दरअसल, दबौली इलाके में रहने वाले कांतिलाल रविवार को शहर के प्रसिद्ध भैरव बाबा मंदिर में दर्शन करने गए ....
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने चप्पल चोरी होने पर FIR दर्ज करवा दी। दरअसल, दबौली इलाके में रहने वाले कांतिलाल रविवार को शहर के प्रसिद्ध भैरव बाबा मंदिर में दर्शन करने गए थे। जहां से उनकी चप्पल चोरी हो गई। इसके बाद उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और FIR दर्ज करवा दी। वहीं, अब यह अनोखा केस पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

चप्पल नहीं मिली तो दर्ज कराई FIR
जानकारी के मुताबिक, कांतिलाल एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में जॉब करते हैं। वह रविवार को शहर के प्रसिद्ध भैरव बाबा मंदिर में दर्शन करने गए थे। दर्शन करने से पहले उन्होंने पूजा-पाठ सामग्री वाली दुकान के बाहर अपनी चप्पल उतार दीं। इसके बाद कांतिलाल दर्शन करने मंदिर में चले गए। जब वह वापस आए तो उन्हें अपनी चप्पल नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने चारों तरफ अपनी चप्पल को ढूंढा। वहीं, जब चप्पल कहीं नहीं मिली तो उन्होंने कानपुर पुलिस के ई-पुलिस स्टेशन में अपनी FIR दर्ज करा दी।

'2 दिन पहले ही खरीदी थीं नई चप्पलें'
कांतिलाल ने कहा कि, ''मैंने दो दिन पहले ही नई चप्पलें खरीदी थीं। नीले रंग की दानेदार चप्पलें थीं। मैं हर संडे को भैरव बाबा के दर्शन करने आता हूं, क्योंकि संडे को भैरव बाबा के दर्शन का दिन माना जाता है। इससे पहले मेरी चप्पल कभी नहीं गायब हुईं। लेकिन आज दुकान के आसपास पुरानी चप्पलें बहुत-सी पड़ी हुई थीं। लेकिन नई गायब हो गईं। इसे लगता है कि किसी की नई चप्पलों पर ही नजर रहती है, इसीलिए मैंने एफआईआर दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें...
- Baghpat Crime News: दंपती को बंधक बनाकर महिला से दुष्कर्म करने वाला बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
'मैंने कड़ी मेहनत और ईमानदारी के पैसों से खरीदी थीं चप्पल'
उन्होंने FIR में लिखवाया कि, ''मैंने कड़ी मेहनत और ईमानदारी के पैसों से चप्पल खरीदी थीं। उनके चोरी होने के बाद नंगे पैर ही मुझे घर जाना पड़ा। उससे मुझे काफी परेशानी हुई। इसलिए कृपया मेरी चप्पल के चोर को पकड़कर वैधानिक कार्रवाई करने की कृपा करें। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि चोरी चाहे किसी चीज की हो, छोटी चीज हो या बड़ी चीज हो, केस दर्ज करवाना सबका हक है। फिलहाल बताया जा रहा है कि पुलिस ने कांतिलाल से चप्पल का बिल मांगा है। इसके बाद मामाले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।