Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Nov, 2023 12:35 PM

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में 45 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी 13 वर्षीय बेटी के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के...
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में 45 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी 13 वर्षीय बेटी के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अछल्दा पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी रुद्र नारायण त्रिपाठी ने यह जानकारी दी।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के मुताबिक, लड़की की मां ने घटना की जानकारी अछल्दा पुलिस को देते हुए बताया कि 30 अक्टूबर को हुई यह घटना तब सामने आई जब लड़की ने शनिवार को अपनी मां से पेट दर्द की शिकायत की। अपनी शिकायत में पीड़िता की मां ने कहा कि 30 अक्टूबर की रात जब वह अपने कमरे में और उसकी बेटी बगल के कमरे में सो रही थी, तभी उसका पति नशे की हालत में घर पहुंचा। रात को लगभग 12.30 बजे, वह उनकी बेटी के कमरे में गया और उसका यौन उत्पीड़न किया। शनिवार को उनकी बेटी ने पेट में दर्द की शिकायत की और पूछने पर पूरी घटना बताई। उसी दिन, महिला अपनी बेटी के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने उसके पति पर आईपीसी की संबंधित धाराओं और POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
आरोपी पिता को कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा गया जेल
आपको बता दें कि बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने रविवार को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और फिर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।उन्होंने कहा कि उन्हें अब लड़की की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है।