Edited By Ramkesh,Updated: 27 Apr, 2025 06:58 PM

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है, जहां पर नाबालिग देवर के इश्क में पागल 30 साल की भाभी ने तीन बच्चों संग फरार हो गई। बताया जा रहा है कि पति ने लोकलज्जा की वजह पहले तो अपनी पत्नी को पहले तलाशा लेकिन कहीं जब उसक सुराग...
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है, जहां पर नाबालिग देवर के इश्क में पागल 30 साल की भाभी ने तीन बच्चों संग फरार हो गई। बताया जा रहा है कि पति ने लोकलज्जा की वजह पहले तो अपनी पत्नी को पहले तलाशा लेकिन कहीं जब उसक सुराग नहीं मिला तो थक हार कर पुलिस में शिकायत की है। इस शर्मनाक रिश्ते के बारे में क्षेत्र में चर्चा हो रही है।
प्रेम प्रसंग की परिजनों को नहीं लगी भनक
मिली जानकारी के मुताबिक मामला फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र का है। जहां, खेसहन गांव के रहने वाले एक युवक की शादी असोथर थाना के एक गांव की रहने वाली युवती के साथ करीब 10 साल पहले हुई थी। युवक ईंट भट्टे में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। शादी के बाद तीन बच्चे हुए। छोटा भाई करीब 17 साल युवक से छोटा है। बताया जा रह है कि भाभी देवर संग फरार हो गई है। हालांकि परिजनों ने बताया कि देवभाभी के इस प्रेम प्रसंग के बारे में किसी को शक नहीं था।
पत्नी और बच्चों की तलाश में भटक रहा पति
देवर भाभी रिश्तों और समाज की परवाह न करते हुए दोनों प्रेमी युगल घर से फरार हो गए। पीड़ित पति पत्नी और बच्चों की तलाश में इधर उधर भटक रहा है। पुलिस ने बताया पति की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। फरार देवर भाभी के लोकेशन ट्रैक की जा रही है जल्द ही दोनो को बरामद कर लिया जाएगा।