Edited By Ajay kumar,Updated: 01 Aug, 2023 05:03 PM

शोदा नगर स्थित प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कालेज में 10वीं के छात्र ने गाली देने का विरोध करने पर सहपाठी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। खून के फव्वारे छूटते देखकर कक्षा में चीख पुकार मच गई। प्रधानाचार्य छात्र को लेकर हैलट अस्पताल पहुंचे जहां उसने दम...
कानपुरः यशोदा नगर स्थित प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कालेज में 10वीं के छात्र ने गाली देने का विरोध करने पर सहपाठी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। खून के फव्वारे छूटते देखकर कक्षा में चीख पुकार मच गई। प्रधानाचार्य छात्र को लेकर हैलट अस्पताल पहुंचे जहां उसने दम तोड़ दिया। इस बीच शिक्षकों ने आरोपी छात्र को कमरे में बंद कर दिया। पुलिस ने उसे चाकू समेत गिरफ्तार कर लिया।
कक्षा-10 का छात्र था नीलेंद्र
बिधनू थानाक्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी जितेंद्र तिवारी का पुत्र नीलेंद्र (15) प्रयाग विद्या मंदिर में कक्षा-10 का छात्र था, यहीं उनकी पुत्री राधिका (12) कक्षा-सात में पढ़ती है। मासिक परीक्षा के चलते आठवीं तक के बच्चों की सुबह 10:30 बजे छुट्टी हो जाती है। ऐसे में 10:30 बजे राधिका घर चली गई। नीलेंद्र अपनी कक्षा में मौजूद था, तभी उसके सहपाठी ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया। नीलेंद्र के गले पर पांच से छह वार कर दिए।
.jpg)
प्रधानाचार्य शिक्षकों समेत पहुंचे, खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था नीलेंद्र
चीख-पुकार सुनकर प्रधानाचार्य विनय कुमार पांडेय शिक्षकों के साथ पहुंचे। नीलेंद्र खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। सहपाठी के हाथ में खून से सना चाकू था। सूचना पाकर एडीसीपी अंकिता शर्मा, एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडेय के साथ कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।
गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपी ने दिया वारदात को अंजामः अंकिता शर्मा
अंकिता शर्मा एडीसीपी कानपुर ने बताया कि "नीलेंद्र के साथ आरोपी छात्र आए दिन गाली-गलौज करता था, जिसका नीलेंद्र ने विरोध किया था। इसी बात को लेकर दोनों में चार दिनों से विवाद चल रहा था। सोमवार को आरोपी छात्र बैग में घर से चाकू लेकर आया था। लंच टाइम में कक्षा में शिक्षक मौजूद नहीं थे तो मौका पाकर आरोपी छात्र ने घटना को अंजाम दे डाला।