न्याय मंत्री ने यूपी प्रेस क्लब में बैडमिंटन कोर्ट का किया शुभारंभ, बोले- स्वास्थ्य के खेलकूद जरूरी

Edited By Ramkesh,Updated: 14 Sep, 2021 08:20 PM

justice minister inaugurated badminton court in up press club

उत्तर प्रदेश के न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने यूपी प्रेस क्लब परिसर में लंबे समय से बंद चल रहें बैडमिंटन कोर्ट का पुनः शुभारंभ करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की वजह से प्रेस क्लब में पिछले ढेड़ साल से सामाजिक या अन्य गतिविधियां काफी सीमित...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने यूपी प्रेस क्लब परिसर में लंबे समय से बंद चल रहें बैडमिंटन कोर्ट का पुनः शुभारंभ करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की वजह से प्रेस क्लब में पिछले ढेड़ साल से सामाजिक या अन्य गतिविधियां काफी सीमित हो गयी थीं। लेकिन जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण का संकट कम हो रहा है वैसे-वैसे सामाजिक और अन्य रचनात्मक गतिविधियां नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद बेहद जरुरी है। प्रेस क्लब में बैडमिंटन कोर्ट बहुत अच्छा है। खेलकूद से जहां स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनता है वहीं आपसी एकजुटता भी बढ़ती है।

वहीं, न्याय मंत्री ने इस शुभारंभ के लिए यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष शिवशरण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह, पी के तिवारी और सयुक्त सचिव अनिल कुमार सैनी ने बधाई दी। प्रेस कल्ब परिसर में बैडमिंटन कोर्ट की पुनः शुभारंभ के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार परवेज अहमद,  देवराज सिंह, ज्ञानेन्द्र शुक्ला, अखण्ड शाही, अविनाश शुक्ला ,शिवविजय सिंह एवं मुकुल मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!