झांसी में रिश्तों का कत्ल: 100 रुपये के लिए दादा बना जल्लाद...8 साल के पोते की हत्याकर भूसे के ढेर में छुपाया शव

Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Oct, 2025 02:58 AM

jhansi a grandfather became an executioner for 100 rupees

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें एक दादा ने अपने ही 8 साल के पोते की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना लहचूरा थाना क्षेत्र के चकारा गांव की है, जहां पोते मुकेश का शव घर के भूसे के कमरे में छिपा मिला।

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें एक दादा ने अपने ही 8 साल के पोते की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना लहचूरा थाना क्षेत्र के चकारा गांव की है, जहां पोते मुकेश का शव घर के भूसे के कमरे में छिपा मिला।

गायब हुआ बच्चा, फिर मिली लाश
शनिवार को मुकेश के लापता होने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजन ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी, और ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चा ढूंढना शुरू किया। लेकिन कुछ ही घंटों बाद मुकेश का शव घर के भूसे वाले कमरे में छिपा हुआ मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी।

पुलिस पूछताछ में खुला राज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देश पर गठित टीम ने जब दादा सरमन से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। सरमन ने बताया कि मुकेश अक्सर उसकी जेब से पैसे निकालता था। दो दिन पहले 100 रुपये गायब होने पर उसने नाराज़ होकर मासूम की जान ले ली।

शव को भूसे में छिपाया
हत्या के बाद आरोपी ने शव को घर के भूसे के कमरे में छिपा दिया और गांववालों के सामने मासूम के लापता होने की कहानी गढ़ दी। लेकिन पुलिस और फोरेंसिक टीम की सतर्कता से 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा हो गया।

मानसिक स्थिति की जांच जारी
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अब यह भी जांच की जा रही है कि क्या आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ था या फिर किसी और ने उसे उकसाया।

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!