Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Aug, 2023 08:37 PM

यूपी के हरदोई के कस्बा शाहाबाद में एक शख्स ने जमीन के अंदर अपने दो मंजिला और 11 कमरों का महल तैयार कर दिया है। हरदोई के इस शख्स ने अपने हाथों से मिट्टी को काट काट कर लगभग 12 वर्षों में इस महल को तैयार किया है। वह इसको अभी बनाने का प्रयास कर रहे हैं।...