‘तानाशाही से कोई रुकेगा नहीं…जनता ही मिट्टी में मिला देगी’… इकरा हसन की I Love मोहम्मद विवाद में एंट्री, योगी सरकार को दे डाली नसीहत

Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Sep, 2025 03:45 PM

iqra hasan enters the i love mohammad controversy gives advice to the yogi

आई लव मोहम्मद विवाद में समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने प्रदेश सरकार की नीतियों और तरीकों पर तीखा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को संविधान और नागरिक अधिकारों की समझ नहीं है और तानाशाही से जनता ही छुटकारा दिलाएगी।

कैराना: आई लव मोहम्मद विवाद में समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने प्रदेश सरकार की नीतियों और तरीकों पर तीखा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को संविधान और नागरिक अधिकारों की समझ नहीं है और तानाशाही से जनता ही छुटकारा दिलाएगी।

इस तरह की कानून व्यवस्था में आम आदमी किस तरह सुरक्षित रहेगा
इकरा ने संवाददाताओं से कहा, “उत्तर प्रदेश में जो सरकार चल रही है, उन्हें न तो संविधान का पता है और न ही इस देश के नागरिकों के अधिकारों का।” उन्होंने सवाल उठाया कि इस तरह की कानून व्यवस्था में आम आदमी किस तरह सुरक्षित रहेगा। मामले का तात्पर्य: एक पक्ष ने दावा किया था कि किसी जुलूस के दौरान पोस्टर लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद मुस्लिम युवाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद कई स्थानों पर प्रदर्शन और विरोध-प्रदर्शन हुए और बरेली में इस विवाद की वजह से हिंसा तक की खबरें आईं।

…जनता ही मिट्टी में मिला देगी
सपा सांसद ने कहा कि यदि किसी ने अभद्र टिप्पणी की होती तो उसकी निंदा समझ में आती, लेकिन किसी त्यौहार के मौके पर अपने धर्म के लिए प्रेम या सकारात्मक बात कहना गलत ठहराया जाना “अस्वीकार्य” है। उन्होंने कहा, “आई लव मोहम्मद हुजूर पाक (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के लिए कहा गया—ऐसा कहना अमन और भाईचारे की बात कहने वालों के खिलाफ कार्रवाई जैसा है। दुनिया भर में उनके चाहने वाले इन फरमानों और तानाशाही से रुकेंगे नहीं।” उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हर धर्म पर इसी तरह आपत्तियां लगाई जाएँ तो देश का सामाजिक ताना-बाना किस तरह प्रभावित होगा, यह सरकार को सोचने की ज़रूरत है। इकरा ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इसका स्तर दिन-ब-दिन गिर रहा है और इसे “मिट्टी में मिलाने” का काम अंततः जनता करेगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!