Moradabad Riot: मुरादाबाद में 43 साल पहले हुए दंगों की जांच रिपोर्ट जल्द होगी सार्वजानिक

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 May, 2023 11:07 PM

investigation report of 43 years ago riots in moradabad will be public soon

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Finance Minister Suresh Kumar Khanna) शुक्रवार को शाहजहांपुर पहुंचे। जहां वह एक उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा की मुरादाबाद (Moradabad) में 1980 में ईद के...

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Finance Minister Suresh Kumar Khanna) शुक्रवार को शाहजहांपुर पहुंचे। जहां वह एक उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा की मुरादाबाद (Moradabad) में 1980 में ईद के दौरान हुए दंगे (Riot) की रिपोर्ट (Report) देर से पेश हुई है। ये रिपोर्ट पहले ही आ जानी चाहिए थी। इस दौरान खन्ना ये भी कहा कि दंगे की रिपोर्ट तो 1983 में ही आ गई थी लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने रिपोर्ट पेश नहीं की।
PunjabKesari
बता दें कि उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद में 43 साल पहले हुए दंगों की जांच रिपोर्ट जल्द ही सार्वजनिक होने वाली है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 मई को कहा था कि राज्य विधानसभा पटल पर रिपोर्ट पेश की जाएगी। सरकारी आंकड़ा है कि इस दंगे में कम से कम 83 लोगों की जान गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। तब राज्य में वीपी सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार थी। ये दंगा ईद के दिन शुरू हुआ था।
PunjabKesari
जस्टिस सक्सेना आयोग ने 20 फरवरी 1983 में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। लेकिन सरकार ने कभी इस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया। लेकिन उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार 40 साल बाद इस रिपोर्ट को अब सार्वजनिक करने वाली है। तो वहीं आज वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उस समय की सरकार ने दंगे की रिपोर्ट देर से पेश की। ये रिपोर्ट पहले ही आ जानी चाहिए थी। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि दंगे की रिपोर्ट तो 1983 में ही आ गई थी लेकिन तत्कालीन सरकार ने पेश नहीं की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!