'शर्म करो अखिलेश यादव...' शुभम द्विवेदी मामले पर बीजेपी का वार, लगाया पोस्टर

Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Apr, 2025 11:56 AM

shame on you akhilesh yadav   bjp attacks

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में फिर एक बार पोस्टर वार शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ पोस्टर लगाया है। उन्होंने इस पोस्टर के जरिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर वार किया है...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में फिर एक बार पोस्टर वार शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ पोस्टर लगाया है। उन्होंने इस पोस्टर के जरिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर वार किया है। दरअसल, अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात पर बयान दिया था। इसी बयान के खिलाफ बीजेपी ने उन पर हमला बोला है और 'शर्म करो अखिलेश यादव' का पोस्टर लगाया है। 

अखिलेश यादव का बयान 
अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात पर बयान दिया था। इसमें उन्होंने कहा था कि शुभम द्विवेदी के परिवार के साथ उनके संबंध नहीं हैं। इसलिए, वह मुलाकात करने नहीं गए।

PunjabKesari 
बीजेपी ने लगाया पोस्टर 
अखिलेश यादव के इस बयान के बाद राजनीति शुरू हो गई। भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ कार्यालय के सामने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ एक पोस्टर लगाया, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। पोस्टर में अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ कई तीखे सवाल और आरोप लिखे गए हैं।

पोस्टर में ये लिखा...
पोस्टर में लिखा गया है, 'शर्म करो अखिलेश यादव'। खूंखार अपराधी मुख्तार अंसारी की मौत पर आप संवेदना जता रहे हैं, लेकिन आतंकवादी हमले का शिकार हुए हिंदू युवक शुभम के घर जाने में आपकी भावनाएं क्यों खत्म हो गईं? पोस्टर में आगे लिखा गया है, 'फर्क है साफ शायद! आतंकियों से रिश्ता है खास। हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों?' पूछता है हिंदू समाज। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!