UP: 29 सीटों पर हुए नगर निकाय चुनाव में 20 पर जीते निर्दलीय, जानिए भाजापा-कांग्रेस के खाते में आई कितनी सीटें

Edited By Ajay kumar,Updated: 11 Jul, 2024 08:19 AM

independents won 20 seats in municipal elections

प्रदेश के नगर निकायों में 29 सदस्य पद के लिए हुए उप चुनाव में 20 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए, जबकि सात सीटों पर भाजपा व दो सीटों कांग्रेस प्रत्याशियों ने विजय हासिल की। बुधवार को सभी निकायों में शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना के बाद नतीजे घोषित...

लखनऊ: प्रदेश के नगर निकायों में 29 सदस्य पद के लिए हुए उप चुनाव में 20 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए, जबकि सात सीटों पर भाजपा व दो सीटों कांग्रेस प्रत्याशियों ने विजय हासिल की। बुधवार को सभी निकायों में शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिए गए। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि जिन सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी जीते हैं, उनमें उन्नाव की नगर पंचायत अचलगंज, गाजीपुर की नगर पालिका परिषद गाजीपुर, नगर पालिका परिषद जमानियां, नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद, फतेहपुर की नगर पंचायत कारीकान धाता, रामपुर की नगर पालिका परिषद बिलासपुर व सुल्तानपुर की नगर पंचायत कादीपुर शामिल हैं। इसी तरह, कांग्रेस के जीते प्रत्याशियों में नगर पंचायत भदोही व लखीमपुर खीरी की नगर पालिका परिषद के प्रत्याशी शामिल हैं। बाकी सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं।

कुल चार प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित 
इनमें रामपुर के दो निकायों और झांसी व सुल्तानपुर के एक-एक निकायों में कुल चार प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। सबसे ज्यादा 68.47 प्रतिशत मतदान मेरठ की नगर पंचायत हर्रा में हुआ, जबकि सबसे कम 34.15 प्रतिशत मतदान गाजीपुर के जमानिया में हुआ।लखीमपुर खीरी की नगर पंचायत खीरी वार्ड शेख सराय उत्तरी से कांग्रेस की परवीन ने विजय हासिल की। शाहजहांपुर की नगर पालिका परिषद तिलहर वार्ड घेरचोवा से निर्दलीय राधा रमण विजयी घोषित किए गए हैं।

सबसे ज्यादा मत उन्नाव के कृष्णानंद को मिले
लखनऊ। नगर निकाय के सदस्य पद पर हुए उप चुनाव में सबसे ज्यादा 69.73 प्रतिशत मत उन्नाव की नगर पंचायत अचलगंज वार्ड धन्नीपुर के विजयी प्रत्याशी कृष्णानंद को मिले, जबकि सबसे कम 27.48 प्रतिशत मत फतेहपुर की नगर पालिका परिषद फतेहपुर वार्ड पानी की विजयी सदस्य मोहम्मद अयाज को मिले।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!