स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां: भारत-नेपाल बार्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, सीमावर्ती जिलों में विशेष चौकसी का निर्देश

Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Aug, 2022 11:59 AM

independence day security increased on indo nepal border

उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक आरके भारद्वाज ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। भारद्वाज ने शुक्रवार को बताया कि बस्ती परिक्षेत्र के सिद्धार्थनगर जिले की सीमा से सटे नेपाल...

बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक आरके भारद्वाज ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। भारद्वाज ने शुक्रवार को बताया कि बस्ती परिक्षेत्र के सिद्धार्थनगर जिले की सीमा से सटे नेपाल बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) द्वारा चौकसी बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद की सीमा नेपाल से जुड़ी हुई है इसलिये खुली सीमा होने के चलते सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी रखी जाती है।

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवान बॉर्डर के साथ आसपास के इलाकों पर नजर बनाये हुए है। उन्होंने बताया कि एसएसबी और पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा सीमा से सटे गांवों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। सीमा से गुजरने वाले वाहनों की सघंन चेकिंग हो रही है तथा उनके आने-जाने का कारण पूछ कर रजिस्टर पर दर्ज किया जा रहा है। भारद्वाज ने कहा कि बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से सक्रिय है। सीमावर्ती गांव में पुलिस बल की गश्ती बढ़ा दी गयी है। समस्त थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिये गये हैं।       

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये समाज में भय और आतंक पैदा करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध निषेधात्मक कार्यवाही की जा रही है। सड़क दुर्घटनायें रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!