Ramzan और Navratra में फलों की बढ़ी मांग, Saudi की खजूर बने पहली पसंद, व्यापारियों के खिले चेहरे

Edited By Mamta Yadav,Updated: 29 Mar, 2023 11:08 PM

रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय की मान्यता के अनुसार खजूर का अलग महत्व हैं… रोजा रखने वाले रोजेदार इफ्तार में खजूर फल और बाकी दूसरे पौष्टिक आहार वाले पदार्थों को ज्यादा शामिल किया जाता हैं... ऐसे में मुरादाबाद के बाजारों में खजूरों की मांग बहुत...

मुरादाबाद: रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय की मान्यता के अनुसार खजूर का अलग महत्व हैं… रोजा रखने वाले रोजेदार इफ्तार में खजूर फल और बाकी दूसरे पौष्टिक आहार वाले पदार्थों को ज्यादा शामिल किया जाता हैं... ऐसे में मुरादाबाद के बाजारों में खजूरों की मांग बहुत बढ़ गई है...  नवरात्र  भले खत्म होने को है... लेकिन रमजान के शुरू होने से फलों की मांग बढ़ गई है... मांग अधिक होने से फलों के दाम भी बढ़ गए हैं... नवरात्र शुरू होने के बाद फलों के दामों में दस से पन्द्रह प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी... क्योंकि नवरात्र में सबसे ज्यादा मांग केलों की रहती हैं... केलों की फसल इस बार कम होने के कारण आवक कम है... इसलिए दाम पहले से ही बढ़े हुए हैं... लेकिन नवरात्र में मांग बढने से दाम 40 से 50 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं... वहीं रमजान में सबसे ज्यादा डिमांड खजूर की रहती है, रमजान में खजूर के दाम आसमान पर है... रमजान में खजूर की मांग ज्यादा रहती है... इसलिए मंडी में इन दिनों खजूर की भी खूब बिक्री हो रही हैं... मंडी में इन दिनों सऊदी अरब और ईरान के खजूर आ रहे हैं... इसके साथ ही भारत में पैदा खजूर भी आ रहे हैं... अरब देशों से आने वाले खजूर की कीमत चार सौ से 600 सौ रुपए प्रतिकिलो हैं...क्योंकि रमजान माह का रोजा खजूर से ही खोला जाता है... इसके चलते इनकी मांग ज्यादा है...

बाजारों में खजूर की मांग बढ़ने से खजूर व्यापरी बेहद खुश हैं... व्यापारियों की मानें तो इस साल ऊंचे दामों वाले खजूरों की ज्यादा मांग हैं... खजूर व्यापारियों ने कहा कि  इस साल मार्किट में 30 से 40 वैरायटी के खजूर आए हैं... जिनको लोग ज्यादा खरीदना पसंद कर रहे हैं... वहीं ऊपर से नवरात्र भी है, इसलिए भी मांग बढ़ गई है…व्यापारियों की मानें तो खजूरों की खरीदारी रमजान के 1 दिन पहले से शुरू हो जाती है और पूरे रमजान चलती हैं... जिसकी वजह से रमजान में खजूरों की डिमांड बढ़ जाती हैं... वहीं बाजारों में हाई क्वालिटी खजूरों की डिमांड ज्यादा हैं... व्यापारियों ने बताया पहले ग्राहक सस्ते दामों वाले खजूर खरीदते थे... लेकिन इस साल ग्राहक महंगे दामों वाले हाई क्वालिटी के खजूर खरीद रहें हैं... जिनकी मांग बढ़ गईं हैं... बाजारों में 60 रुपए से लेकर 700 रुपए तक का खजूर हैं... व्यापारियों की मानें तो इस साल हाई क्वालिटी के खजूरों की संख्या बढ़ने से खजूरों के दाम भी बढ़ गए हैं... कुछ व्यापारियों का कहना है कि कोरोना काल के बाद इतनी बिक्री हो रही है... चलिए ये तो अच्छी बात है कि इतनी बिक्री हो रही है... अब देखना होगा ये रफ्तार कब तक बनी रहती है....

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!