अवैध धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई: योगी

Edited By Ramkesh,Updated: 12 Jul, 2025 05:02 PM

illegal conversion will not be tolerated strict action  yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रदेश सरकार अवैध धर्मांतरण के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है और ऐसी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यहां अपने आवास पर श्री गुरु तेग बहादुर...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रदेश सरकार अवैध धर्मांतरण के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है और ऐसी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यहां अपने आवास पर श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर समर्पित श्री तेग बहादुर संदेश यात्रा के दौरान कहा कि कुछ ताकतें योजनाबद्ध तरीके से देश के स्वरूप को बदलने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को लालच और भय के जरिए धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो संविधान व सामाजिक समरसता के खिलाफ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फूल बरसाकर संदेश यात्रा का स्वागत किया।

अवैध धर्मांतरण को बढ़ावा देने के लिए विदेशों से मिल रहा धन
एक बयान के मुताबिक, यह यात्रा लखनऊ से शुरू हुई और कानपुर, इटावा, आगरा होकर दिल्ली के चांदनी चौक स्थित शीशगंज गुरुद्वारा तक जाएगी। कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में बलरामपुर में एक बड़ी कार्रवाई की, जिसमें अवैध धर्मांतरण को बढ़ावा देने के लिए विदेशों से धन राशि प्राप्त करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया।

सामाजिक और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्रवाई में अवैध धर्मांतरण के लिए ‘रेट' तय करने के मामले को उजागर किया गया और अब तक 40 खातों में 100 करोड़ से अधिक का लेनदेन पाया गया, जो आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा दोनों के लिए गंभीर खतरा है। योगी ने तेग बहादुर संदेश यात्रा पर कहा कि इस यात्रा के माध्यम से 350 वर्षों के शहीदी इतिहास को जीवंत किया जा रहा है और उस समय के कठिन कालखंड की याद दिलाई जा रही है जब औरंगजेब जैसे अत्याचारी शासक का शासन था। उन्होंने कहा कि औरंगजेब का उद्देश्य सनातन धर्म को समाप्त करना और इस्लाम धर्म को बढ़ावा देना था।

सिख गुरुओं के बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा
 मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने इस चुनौती का सामना करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी, लेकिन अपने पथ से कभी विचलित नहीं हुए और अपने बलिदान से आने वाली पीढ़ियों को एक प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं ने जिस बलिदान और त्याग की परंपरा की नींव रखी, उसे हमें आज भी जीवंत बनाए रखने की आवश्यकता है।

हिंदू और सिखों के बीच फूट डालने की हो रही है कोशिश 
 योगी ने कहा कि हिंदू और सिखों के बीच फूट डालने के प्रयास होते रहेंगे लेकिन हमें सतर्क रहना होगा और इन साजिशों को नाकाम करना होगा। इस अवसर पर राज्य सरकार में मंत्री बलदेव सिंह औलख, विधान परिषद सदस्य सरदार हरि सिंह ढिल्लो, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सरदार परविंदर सिंह, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार जगदीप सिंह कहलो, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!