mahakumb

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा: 8 लोगों की दर्दनाक मौत, CM योगी ने राहत बचाव के दिए निर्देश

Edited By Ramkesh,Updated: 06 Dec, 2024 03:52 PM

horrific road accident on lucknow agra expressway

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की घटना स्थल ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोगों ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम दोड़ दिया।

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की घटना स्थल ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोगों ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम दोड़ दिया।  भिड़ंत इतनी भयावह थी कि टैंकर और बस के परखच्चे उड़ गए। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह वहां पर पहुंचे और घायलों के अस्पताल जाने की व्यवस्था की। घटना के कारण एक्सप्रेस-वे पर भारी जाम की स्थिति हो गई।

PunjabKesari

 कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने घायलों की मदद की 

रास्ते से गुजर रहे योगी सरकार में स्वतंत्र देव सिंह घायलों की मदद की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर जनपद कन्नौज में हुई बस दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों को प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की मदद से सहायता पहुँचाई। दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है। जनपद के जिलाधिकारी एवं एसपी दुर्घटना स्थल पर मौजूद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस दुखद घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

जानकारी के मुताबिक हादसा कन्नौज जिले में आगरा एक्सप्रेस वे कट 148 पर हुआ है। स्लीपर बस और टैंकर के बीच भिड़ंत की जानकारी मिलते ही घटनास्थल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। गुजर रहे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने काफिला रोककर हादसे की जानकारी की। घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा और सैफई रेफर किया गया है।

सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए राहत बचाव के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को उचित इलाज कराने के निर्देश दिए है। मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।   

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!