Edited By Umakant yadav,Updated: 14 Dec, 2020 12:32 PM

जिले के गंगापार नवाबगंज थाना अंतर्गत मंसूराबाद के पास समही गांव में सोमवार तड़के एक कार और बस की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए।
प्रयागराज: जिले के गंगापार नवाबगंज थाना अंतर्गत मंसूराबाद के पास समही गांव में सोमवार तड़के एक कार और बस की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए।
नवाबगंज थाना के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में कार में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।