Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Sep, 2023 01:49 PM

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर कोतवाली थाना क्षेत्र में गाड़ी के अंदर प्रेमिका के सामने एक प्रेमी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उसने प्रेमिका को भी गोली मारी थी, लेकिन गोली...
Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर कोतवाली थाना क्षेत्र में गाड़ी के अंदर प्रेमिका के सामने एक प्रेमी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उसने प्रेमिका को भी गोली मारी थी, लेकिन गोली प्रेमिका के कान को छूकर निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गई। उसके कान पर चोट आई है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में पहुंचाया। प्रेमी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्रेमिका का इलाज जारी है।

बता दें कि यह पूरी घटना कोतवाली क्षेत्र के जमुआ गोपालपुर ईंट भट्ठे के पास का है। जमुआ गांव निवासी सोनू (30) पहले से शादीशुदा था और उसके एक युवती से करीब 8-9 माह से प्रेम संबंध चल रहा था। सोनू के घर वाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे, जिसको लेकर गुरुवार की मध्य रात्रि सोनू का उसके परिजनों से फोन पर झगड़ा हुआ था, इसके थोड़ी ही देर बाद रात करीब 9 बजे सोनू जमुना गोपालपुर ईंट भट्ठे के पास स्कॉर्पियो लेकर मिलने पहुंच गया। जिस दौरान सोनू अपनी प्रेमिका के साथ अपनी स्कार्पियो गाड़ी में था तो उसने गुस्से में आकर प्रेमिका पर गोली चलाई और फिर खुद को गोली मार ली।
यह भी पढ़ेंः 'मेरा मोदी वो मोदी है, जिसके पीछे संसार चला और आगे भी चलेगा', केशव मौर्य ने लोकसभा चुनाव जीतने का किया दावा

पुलिस उपाधीक्षक वैभव पाण्डेय ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घर वालों से वीडियो कॉल पर झगड़े के बाद सोनू ने उत्तेजना में आकर अपने अवैध असलहे से खुद को गोली मार ली। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।