Edited By Purnima Singh,Updated: 16 Jul, 2025 02:42 PM

उत्तर प्रदेश के स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। जुलाई में श्रावण मास और कांवर यात्रा के चलते गाजियाबाद, मेरठ और मुजफ्फरनगर के स्कूल बंद कर दिए गए हैं ......
गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। जुलाई में श्रावण मास और कांवर यात्रा के चलते गाजियाबाद, मेरठ और मुजफ्फरनगर के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इन स्कूलों की तरफ से अभिभावकों को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर स्कूल बंद होने के साथ ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होने की जानकारी दे दी गई है। यह फैसला यात्रा के दौरान संभावित तनाव और भीड़ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
गाजियाबाद में कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल
गाजियाबाद जिले में कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को लेकर प्रशासन ने 17 जुलाई से 23 जुलाई तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। 17 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक जिले के सभी बेसिक, माध्यमिक, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, इंटर कॉलेज, सभी बोर्ड के संस्थान और उच्च शिक्षण संस्थान, मदरसा बोर्ड के शिक्षण संस्थान, CBSE और ICSE बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। डीएम दीपक मीणा ने कावड़ यात्रा के चलते ये आदेश जारी किए हैं।
मेरठ में 8 दिन बंद रहेंगे स्कूल
मेरठ के जिलाधिकारी डॉ.वीके सिंह ने आदेश जारी किया है कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 16 से 23 जुलाई तक सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों, सरकारी, प्राइवेट, यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई में अवकाश रहेगा। 24 जुलाई को स्कूल फिर से खुलेंगे। प्रशासन द्वारा यह फैसला 23 जुलाई को होने वाले जलाभिषेक के चलते लिया गया है। जिले की रोड की एक लेन को कांवड़ियों के लिए रिजर्व किया गया है।
मुजफ्फरनगर में स्कूल बंद
वहीं मुजफ्फरनगर के डीएम ने कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 16 से 23 जुलाई तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं।