Road Accident: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऑटो को  रौंदा, सड़क पर खत्म हो गई दो जिंदगियां

Edited By Ramkesh,Updated: 14 Jul, 2025 03:28 PM

high speed roadways bus ran over auto two lives ended on the road

जिले के रामनगर इलाके में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सब्जी मंडी के लिए निकले तीन युवक ऑटो में सवार होकर जा रहे थे, लेकिन किसे पता था कि यह सफर मौत की मंज़िल लेकर आएगा। यहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऑटो को ऐसी टक्कर मारी कि मौके पर ही दो...

बाराबंकी (अर्जुन सिंह): जिले के रामनगर इलाके में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सब्जी मंडी के लिए निकले तीन युवक ऑटो में सवार होकर जा रहे थे, लेकिन किसे पता था कि यह सफर मौत की मंज़िल लेकर आएगा। यहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऑटो को ऐसी टक्कर मारी कि मौके पर ही दो युवकों की जान चली गई, जबकि तीसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

ऑटो के उड़े परखच्चे
जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के कटियारा गांव के पास बांदा-बहराइच नेशनल हाईवे पर यह हादसा उस समय हुआ जब मसौली की ओर से सब्जी मंडी जा रहा एक ऑटो सामने से आ रही एक रोडवेज बस से टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार काफी तेज थी और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

ऑटो चालक एक अन्य की मौके पर मौत
हादसे में ऑटो चालक गुड्डू पुत्र तसव्वुर, निवासी नहामऊ और एक अज्ञात युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक प्रदुम पुत्र घनश्याम, निवासी कटियारा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। टक्कर के बाद बस चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस का नंबर UP 41CT 0746 है।

बस चालक मौके फरार
सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ऑटो को सड़क से हटवाया जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका। थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच और फरार चालक की तलाश की जा रही है। वहीं हादसे के बाद कटियारा और नहामऊ गांव में मातम छा गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!