Accident: ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, नाबालिग समेत 2 लोगों की मौत

Edited By Imran,Updated: 29 Nov, 2025 01:20 PM

the truck collided with a tractor trolley parked on the roadside

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे एक नाबालिग समेत दो लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे एक नाबालिग समेत दो लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राजगढ़ थाना प्रभारी दया शंकर ओझा ने बताया कि घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात थानाक्षेत्र के भावा बाजार में हुई। उन्होंने बताया कि यह सभी लोग सोनभद्र से बेटी की सगाई की रस्म कर वापस लौट रहे थे। अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर-ट्राली में बैठे लोग हवा में उछलकर नीचे गिर पड़े। ओझा ने बताया कि मृतकों की पहचान शंकर लाल (50) और संदीप (15) के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!