हवलदार पिता की बेटी ने बढ़ाया मान, एयर फोर्स में बनी देश की नौवीं महिला फाईटर पायलट

Edited By Ajay kumar,Updated: 24 Dec, 2019 01:27 PM

havildar s father s daughter boosted mann

कहते हैं कि हौसलों की उड़ान बहुत ऊंची होती है और यह उड़ान तभी भरी जा सकती है जब आप में कुछ करने की चाह हो। ऐसा ही एक उदाहरण सामने आया है सेना में...

मोदीनगरः कहते हैं कि हौसलों की उड़ान बहुत ऊंची होती है और यह उड़ान तभी भरी जा सकती है जब आप में कुछ करने की चाह हो। ऐसा ही एक उदाहरण सामने आया है सेना में देश की नौवीं महिला फाईटर पायलट बनने वाली मोदीनगर शहर की आरती तोमर की जिन्होंने कड़ी मेहनत, निष्ठा और लगन से पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की है।

बता दें कि एक वर्ष तक चले प्रशिक्षण के बाद 21 दिसंबर को उन्हें एयर चीफ मार्शल आरके भदौरिया ने बैच पहनाकर सम्मानित किया। आरती की इस सफलता से केवल परिजनों का ही नहीं पूरे मोदीनगर का नाम रोशन हुआ है। उनकी सफलता के लिए बधाई देने को घर पर कतार लगी हुयी है।

मूलरूप से बागपत की रहने वाली आरती का जन्म वर्ष1996 में सैनिक परिवार में हुआ। उनके पिता प्रमोद कुमार सीआईएसएफ के जवान हैं। वर्तमान में वह मुंबई एयरपोर्ट पर हवलदार के पद पर तैनात हैं। शुरुआत से ही घर में देशभक्ति के माहौल के बीच रहीं आरती में देश सेवा करने की ललक थी। बचपन से ही उनका सपना सेना में अधिकारी बनकर देश सेवा करना था। अपने पिता से प्रेरणा लेकर अपना सपना पूरा करने में जुट गई थी

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!