काम से वापस घर जा रहे युवक की स्कूटी पर निकल आया सांप, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका बाहर

Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Nov, 2023 12:48 PM

hardoi news a snake came out on a moving scooty

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक उस समय हैरान हो गया जब उसकी चलती स्कूटी में सांप निकल आया। युवक काम से छुट्टी होने पर वापस अपने घर जा रहा तभी स्कूटी के हैंडल पर सांप के निकल आने से वह हड़बड़ा गया और स्कूटी साइड में लगाकर ....

(मनोज तिवारी)Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक उस समय हैरान हो गया जब उसकी चलती स्कूटी में सांप निकल आया। युवक काम से छुट्टी होने पर वापस अपने घर जा रहा तभी स्कूटी के हैंडल पर सांप के निकल आने से वह हड़बड़ा गया और स्कूटी साइड में लगाकर भाग खड़ा हुआ। स्कूटी में सांप की सूचना पर सैकड़ों देखने वालों की भीड़ लग गई तो सांप स्कूटी के वाइजर में जाकर छिप गया। किसी तरह से कड़ी मशक्कत के बाद सांप को स्कूटी से बाहर निकाला जा सका, जिसे युवक बोरी में बंद कर जंगल मे छोड़ने के निकल गया।

काम से वापस घर जा रहे युवक की स्कूटी पर निकल आया सांप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हरदोई में एक विवेक यादव नाम का युवक जब अपने घर स्कूटी से जा रहा था तो चलते-चलते अचानक उसके हाथ पर किसी चीज की हरकत महसूस हुई। जैसे ही उसने अपने हाथ की तरफ देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि उसकी स्कूटी पर वह अकेला नहीं एक सांप भी सफर कर रहा था। युवक ने जैसे-तैसे अपनी स्कूटी को साइड में स्टैंड पर लगाकर दूर भाग खड़ा हुआ। लोगों ने जब एक युवक को अपनी स्कूटी साइड में लगाकर दूर भागते देखा तो उससे इसकी वजह पूछी। जिस पर युवक ने बताया कि उसकी स्कूटी में एक सांप है यह सुनकर सभी स्कूटी में बैठे सांप को देखने लगे और देखते देखते वहां पर भीड़ इकट्ठा होने लगी। जो भी राहगीर निकलता वह रुककर यह नजारा देखने लगता।

कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका स्कूटी से सांप
हरदोई के गांव ईश्वरीपुरवा के रहने वाले युवक विवेक यादव हरदोई शहर में नौकरी करता है। वह रोज की तरह काम की छुट्टी होने के बाद वापस अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते मे रेलवे गंज के नंन्हे चौराहे के पास उसे स्कूटी पर सांप होने की जानकारी हुई तो देखा एक सांप बड़े ही शौक से उसकी स्कूटी के हेडल पर बैठकर सफर कर रहा था। जैसे ही उसने स्कूटी रोकी तो सांप स्कूटी के वाइजर में घुस गया। विवेक यादव की स्कूटी के वाइजर में बैठे सांप को निकालने के लिए लोगों की भीड़ ने काफी मशक्कत की मगर शायद सांप स्कूटी पर सफर के इरादे से चढ़ा था तो शायद यही वजह थी कि वह बाहर नहीं निकलना चाह रहा था। फिर कुछ देर बाद विवेक ने अपनी स्कूटी को किसी तरह चौराहे से रेलवे स्टेशन के माल गोदाम पर ले जाकर एक छोटी लकड़ी से निकालने का प्रयास किया और वह सफल रहा ।सांप स्कूटी से बाहर निकल गया जिसे विवेक ने जंगल में छोड़ने के लिए एक बोरी में बंद कर गांव की तरफ निकल गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!