Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 06 Apr, 2023 11:39 AM

आज हनुमान जयंती है। हनुमान जी का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हुआ था। इस मौके पर कानपुर के एक हनुमान मंदिर में विराजित हनुमान प्रतिमा की आंखों से आंसू निकल रहे हैं। जिसे दे...
कानपुर: आज हनुमान जयंती है। हनुमान जी का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हुआ था। इस मौके पर कानपुर के एक हनुमान मंदिर में विराजित हनुमान प्रतिमा की आंखों से आंसू निकल रहे हैं। जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम लगा हुआ है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया। खुद अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जांच की, तो वीडियो के दावे बेबुनियाद पाए गए।

मिली जानकारी के अनुसार चकेरी के कोयला नगर चौकी परिसर में मंदिर बना है। मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है। बुधवार को चौकी में रोज की तरह दर्शन करने के लिए क्षेत्रीय लोग पहुंचे थे। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने हनुमान जी की आंखों से आंसू निकलते हुए देखा। जिसके बाद आनन-फानन में उन्होंने मंदिर के पुजारी और वहां फूल माला लगाने वाले माली को बुलाया। उन लोगों ने भी जब मूर्ति की आंखों से आंसू निकलते हुए देखा। इस दौरान किसी व्यक्ति के द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जैसे ही यह बात क्षेत्र में पहुंची तो दर्शन करने वालों का तांता लग गया।

वीडियो वायरल होने के बाद आला अधिकारियों ने इस घटना की जांच की, जिसमें मूर्ति के रोने के दावे बेबुनियाद पाए गए। इस पर एसीपी अमरनाथ ने बताया कि उन्हें जब इस बारे में जानकारी हुई, तो वह खुद मंदिर पहुंचे और मंदिर जाकर दर्शन किए, लेकिन उनको ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला। उन्होंने कहा बजरंगबली खुद संकटमोचन हैं, तो ऐसी बात की कोई संभावना नहीं है। वीडियो किसने वायरल किया है और किसने बनाया है और कितने सर्कुलेट किया, इसकी जांच की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि दरोगा से भी बात हुई है, उन्होंने ऐसी बातों से इनकार किया है।