कौशांबी ट्रिपल मर्डर मामले में 8 आरोपियों पर FIR दर्ज, मृतक के परिजन बोले- हत्यारों के घर पर बुलडोजर चलाए सरकार

Edited By Ramkesh,Updated: 15 Sep, 2023 05:57 PM

government should run bulldozer on the house of the murderers

उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में किसी जमीनी विवाद के चलते दलित परिवार के तीन लोगों की कथित रूप से हत्या किए जाने का मामला अब राजनीति रंग पकड़ लिया है। दरअसल, हत्या नाराज लोगों ने संदिगध आरोपियों के घरों में आग लगा दी है।...

कौशांबी: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में किसी जमीनी विवाद के चलते दलित परिवार के तीन लोगों की कथित रूप से हत्या किए जाने का मामला अब राजनीति रंग पकड़ लिया है। दरअसल, हत्या से नाराज लोगों ने संदिगध आरोपियों के घरों में आग लगा दी है। जब मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो जिले के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस और फायर विग्रेड की गाड़ियों की मादद से आग पर काबू पा लिया गया। नाजराज लोगों ने मृतकों के शव को पुलिस को उठाने से मना कर दिया पीड़ित परिजनों की मांग है कि हत्यारोपियों के घर पर सरकार बुल्डोजर चलाए। पीड़ित परिजनों को उचित सहायता दिए जाने की मांग की है।
 

बेटी दमाद और पिता की गोलीमार कर हत्या
पुलिस ने बताया कि ककराबाद गांव निवासी शिवशरण (30) की संदीपन घाट थाना क्षेत्र के छबीले पुर गांव में ससुराल थी और उसने तीन वर्ष पूर्व अपनी ससुराल के निकट स्थित पंडा चौराहे के पास जमीन खरीदी थी, जहां वह अपनी पत्नी बृजकली (25)के साथ रहता था। उसने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने बृहस्पतिवार रात अपने घर में सो रहे शिवशरण, उसकी पत्नी और उसके ससुर होरीलाल(60) की गोली मार कर हत्या कर दी।

PunjabKesari

आरोपियों के खिलाफ SC/ST के तहत मामला दर्ज
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण पुलिस को मृतकों के शव नहीं ले जाने दे रहे थे, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव अपने कब्जे में लिए गए हैं। श्रीवास्तव ने बताया कि घटना का कारण जमीनी विवाद है। उन्होंने बताया कि झोपड़ियों में लगाई गई आग को बुझा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 8 आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें से दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया मृतक के बेटे सुभाष की तहरी पर गुड्डू यादव, अमर सिंह, अमित सिंह, अरविंद सिंह,अनुज सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेश और अजीत यादव, समेत आठ लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 302, 34, 7 सीएलए, SC/ST के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

PunjabKesari

मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मुख्य आरोपी अमर सिंह और अमित सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा 6 अन्य की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा, वो शवों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। हालांकि, हालात अभी कंट्रोल में नहीं हैं। ​​​पीड़ित परिवार की महिलाओं ने पथराव किया। इसमें तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम का सिर फट गया। वहीं, 6 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर और चायल से सपा विधायक पूजा पाल मौके पर पहुंची हैं। दोनों नेताओं ने पीड़ित परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।

PunjabKesari

10 बिस्वा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
वहीं, जमीनी विवाद को लेकर पत्रावली जांच का आदेश दिया गया है। ADM वित्त एवं राजस्व जय चंद्र पांडेय 3 दिन में जांच करके रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे। दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम सुजीत कुमार के मुताबिक, राजस्व विभाग ने पैमाइश कराकर मृतक होरीलाल को कब्जा सौंप दिया था। देर रात 10 बिस्वा जमीन के विवाद में होरीलाल, बेटी बृजकली और दामाद शिवसरन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव में तनाव को देखते हुए आसपास के जिलों की फोर्स को लगा दी गई है। हालांकि अब गांव में शांति व्यवस्था बहाल है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!