Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Feb, 2025 08:37 PM
उत्तर प्रदेश में अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग शाम 5 बजे खत्म हो गई। जिसके तुरंत बाद समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से खास अपील की है।
Milkipur By Elctions: उत्तर प्रदेश में अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग शाम 5 बजे खत्म हो गई। जिसके तुरंत बाद समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से खास अपील की है। समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील है कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का मतदान खत्म होने बाद ईवीएम सील होने तक और उसके बाद जबतक ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंच जाता है, तब तक आप उसकी निगरानी करें। मतदान खत्म होने के बाद जिस गाड़ी पर ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम जाता है, आपलोग उस गाड़ी के पीछे पीछे जाकर स्ट्रॉन्ग रूम तक छोड़ कर आए। साथ ही पार्टी के पोलिंग एजेंट पीठासीन अधिकारी से फॉर्म 17 ग (भाग-1) अवश्य प्राप्त करे और उसे निर्वाचन अभिकर्ता को उपलब्ध कराएं।'
कांग्रेस और बसपा ने चुनाव से दूरी बनाई
बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीच पर भाजपा ने चंद्रभानु प्रसाद जबकि उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मौका दिया था। कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव से दूरी बनाई। मिल्कीपुर विधानसभा सीट से 2022 में सपा के चिह्न पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। प्रसाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी। मिल्कीपुर उपचुनाव का नतीजा 8 फरवरी को आएगा।
मिल्कीपुर उपचुनाव में कुल 65.35 प्रतिशत मतदान
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी 414 मतदान केंद्रों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है। मिल्कीपुर में कुल 65.35 प्रतिशत मतदान है। साल 2022 में यूपी विधानसभा के चुनाव के दौरान इस सीट पर 60.23 मतदान हुआ था।