Edited By Anil Kapoor,Updated: 19 Jul, 2025 09:02 AM

Lalitpur News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां प्रेम संबंध के चलते एक युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की जहर देकर हत्या कर दी और फिर शव को बोरे में भरकर बांध में फेंक दिया। यह घटना बार थाना क्षेत्र के...
Lalitpur News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां प्रेम संबंध के चलते एक युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की जहर देकर हत्या कर दी और फिर शव को बोरे में भरकर बांध में फेंक दिया। यह घटना बार थाना क्षेत्र के बस्तगुआ गांव के पास स्थित शहजाद बांध की है, जहां 2 दिन पहले नीले प्लास्टिक के बोरे में एक महिला की लाश मिली थी। पुलिस ने शव की पहचान 28 वर्षीय रानी रेकयवार के रूप में की है और आरोपी प्रेमी जगदीश रेकयवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या था पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, रानी रेकयवार पहले से शादीशुदा थी और दो बच्चों की मां थी। कुछ समय पहले उसने अपने पति और बच्चों को छोड़कर जगदीश रेकयवार के साथ रहना शुरू कर दिया था। इस बीच जगदीश की शादी किसी और से तय हो गई, जिससे दोनों के बीच विवाद होने लगा। रानी ने फिर जगदीश को छोड़कर किसी और युवक के साथ रहना शुरू कर दिया।
ऐसे रची गई हत्या की साजिश
जगदीश ने दोबारा रानी को मिलने के लिए बुलाया। वह बाजार से कीटनाशक (जहर) खरीदकर लाया और उसे कोल्डड्रिंक में मिलाकर रानी को पिला दिया। जहर पीते ही रानी की मौके पर ही मौत हो गई। फिर उसने शव को नीले बोरे में डाला और अपनी बाइक पर रखकर शहजाद बांध में फेंक दिया।
ऐसे हुई पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस को महिला के शव पर बना टैटू और अन्य संकेतों से पहचान में मदद मिली। शव की शिनाख्त होते ही पुलिस ने आरोपी जगदीश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस का बयान
एसपी ललितपुर, मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि आरोपी को तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पकड़ लिया गया है। उसने बताया कि रानी अब किसी और के साथ रहना चाहती थी, इसीलिए उसने यह हत्या की। पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ा रही है।