Edited By Purnima Singh,Updated: 18 Jul, 2025 05:12 PM

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले की बांगरमऊ सीएचसी में प्रसव के दूसरे दिन नवजात की मौत हो गई। बेटे की मौत का सदमा मां बर्दाश्त न कर सकी और बेहोश होकर जमीन पर गिर गई ......
उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले की बांगरमऊ सीएचसी में प्रसव के दूसरे दिन नवजात की मौत हो गई। बेटे की मौत का सदमा मां बर्दाश्त न कर सकी और बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई। जच्चा-बच्चा की एक साथ मौत से पूरा परिवार हिल गया है। स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।
बच्चे की सांस नली में चला गया दूध
सीएचसी अधीक्षक डा. मुकेश ने बताया कि ड्यूटी डॉक्टर के अनुसार बच्चे को ऊपर का दूध पिलाने से सांस नली में दूध चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। प्रभारी सीएमओ डा. एचएन प्रसाद ने कहा कि जच्चा-बच्चा की मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए डेथ ऑडिट कराया जाएगा। जच्चा-बच्चा की मौत से अस्पताल कर्मचारियों में खलबली मच गई। फिलहाल परिजन दोनों के शवों को लेकर घर चले गए हैं।
जानें पूरा घटनाक्रम
बांगरमऊ क्षेत्र के गौरिया कला के मजरा फतेहपुर निवासी रविलाल की 32 वर्षीय पत्नी ज्योति देवी को गुरुवार को प्रसव पीड़ा हुई। स्वजन ने दोपहर लगभग एक बजे ज्योति को सीएचसी में भर्ती कराया। करीब आधे घंटे बाद उसने नार्मल डिलीवरी से बेटे को जन्म दिया। शुक्रवार तड़के लगभग चार बजे बच्चे की हालत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया और डा. पियूष ने बच्चे को देखकर मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत का सदमा ज्योति सह नहीं सकी और शव सीने से लगा कर चीख पड़ी। जिसके बाद वह गश खाकर गिर गई। डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
घर में हुईं दो मौतों से खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। कुछ देर बाद स्वजन मां-बेटे का शव लेकर घर चले गए। स्वजन ने बताया कि ज्योति ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। इसके पहले उसके तीन वर्ष की एक बेटी है।