Edited By Ramkesh,Updated: 09 Jul, 2023 04:56 PM

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती को कथित रूप से भगा ले जाने और उसके साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार नरही थाना...
बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती को कथित रूप से भगा ले जाने और उसके साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार नरही थाना क्षेत्र में 20 वर्षीया एक युवती को गत 19 जून को बिहार के बक्सर जिले के पंडित पुर गांव का अमन पंडित (30) बहला फुसलाकर भगा ले गया। अमन युवती के भाई के साथ व्यवसाय करता था।
युवती के भाई की तहरीर पर इस मामले में गत 21 जून को अमन पंडित के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 366 (अपहरण) में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने युवती को मुक्त करा लिया है। युवती ने पुलिस को बयान दिया है कि अमन ने उसे शादी का झांसा दिया और उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया एवं उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर मुकदमे में भारतीय दण्ड संहिता की धाराएं 376 (बलात्कार) एवं 341 (किसी को गलत तरीके से रोकना) जोड़ी हैं। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने रविवार को बताया कि पुलिस ने रविवार को आरोपी अमन को थाना क्षेत्र के अमाव मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें:- Shahjahanpur News: कोरियर एजेंट बताकर 15 लाख की ठगी करने वाला नाइजीरियन नागरिक दिल्ली से गिरफ्तार
Shahjahanpur News, (नन्द लाल): उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर साइबर क्राइम सेल एवं क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम ने फेसबुक के माध्यम से फर्जी काँल कर खुद को कोरियर एजेन्ट बताकर 15 लाख की ठगी करने वाला नाइजीरियन नागरिक को दिल्ली के थाना मोहन गार्डन से गिरफ्तार किया है। उसके पास से ठगी में प्रयुक्त मोबाइल, सिम बरामद किए हैं।