Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Sep, 2023 12:56 AM

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक नाबालिग छात्रा समेत 3 लोगों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक नाबालिग छात्रा समेत 3 लोगों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जिला आपदा अधिकारी अशोक कुमार राय ने बताया कि जमानिया तहसील क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव में रविवार देर शाम आठवीं कक्षा की छात्रा अंजनी (12) खेत में घास काट रही थी कि उसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट पर आ गई और उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र के रोहुणा गांव के चंद्रमा पांडेय (45) भैंस चराने सिवान गए थे, वहीं बिजली गिरने से उनकी मृत्यु हो गई।

राय के अनुसार मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के भांवरकोल की निवासी सावित्री पासवान (43) गांव में रविवार देर शाम बकरी चरा कर आ रही थी कि वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। राय ने बताया कि नियमानुसार मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि सरकार की ओर से दी जाएगी।