Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 30 Aug, 2023 11:42 AM

रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहनों के लिए रोडवेज में निशुल्क यात्रा का आदेश जारी किया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी रक्षाबंध...
लखनऊ: रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहनों के लिए रोडवेज में निशुल्क यात्रा का आदेश जारी किया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी रक्षाबंधन पर बहनों को 24 घंटे नहीं बल्कि 48 घंटे निशुल्क रोडवेज बसों में सफर कराएंगे। उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव की ओर से निगम अधिकारियों को जारी आदेश में बताया गया है कि 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं के लिए परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा रहेगी जबकि पूर्व में 30 अगस्त की रात से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक के आदेश दिए गए थे, लेकिन अब आदेश को संशोधित किया गया है।

एआरएम डीक चौबे ने बताया कि रक्षाबंधन त्योहार पर बहनों से किराया नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बहनों के लिए हर रोड पर अतिरिक्त बसें लगाई गईं हैं। दिल्ली के लिए 65, चंदौसी 40, बरेली 15, फर्रुखाबाद के लिए 20 रोडवेज बसें चल रही हैं। वहीं ई बस डिपो प्रभारी पीआर बेरिवालिया ने बताया कि नगरीय परिवहन निदेशालय के आदेश पर रक्षाबंधन के दिन पर बहनों से ई बस में किराया नहीं लिया जाएगा। गाजियाबाद की पांच रूट पर पुराना बस अड्डा-लोनी, दिलशाद गार्डन-मसूरी, कौशांबी-गोविंदपुरी, कौशांबी-दादरी, कौशांबी-पिलखुआ संचालित हो रही है। महिलाएं किसी भी रूट पर संचालित हो रही ई बस में निशुल्क यात्रा कर सकती हैं। दूसरी ओर रोडवेज बसों में भी रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए यात्रा निशुल्क रहेगी। इस दौरान विशेष परिस्थिति को छोड़कर चालक और परिचालकों की छुट्टी रद्द रहेगी।

परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अजित सिंह ने कहा कि 5 से 12 साल के बच्चों को आधा टिकट देना पड़ेगा। लेकिन इस दौरान इस आयुवर्ग की बच्चियां फ्री बस यात्रा करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बसों में पांच साल तक के छोटे बच्चे-बच्चियों का टिकट नहीं पड़ता है, वो अपने परिजनों के साथ फ्री सेवा करते है। हालांकि 5 से 12 साल के बच्चों का आधा टिकट पड़ता है, जबकि 12 से ऊपर के यात्रियों का पूरा टिकट देना पड़ता है।