Edited By Ramkesh,Updated: 13 Jul, 2022 05:52 PM

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही प्रदेश में कानून का राज स्थापित होने की बात करे लेकिन प्रदेश में अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। ऐसा ही ताजा मामला आगरा जिले से आया है जहां पर बेखौफ बदमाशों ने पुलिस हमला बोलते हुए न्यायालय में पेशी पर आए एक...
आगरा: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही प्रदेश में कानून का राज स्थापित होने की बात करे लेकिन प्रदेश में अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। ऐसा ही ताजा मामला आगरा जिले से आया है जहां पर बेखौफ बदमाशों ने पुलिस पर हमला बोलते हुए न्यायालय में पेशी पर आए एक बदमाश को छुड़ा कर फरार हो गए। घटना में सिपाही घायल हो गया है।

बता दें कि मामला आगरा जिले कहा है जहां पर जिला जेल से एक कैदी को पेशी के लिए दीवानी न्यायालय पर लाया गया था। पेशी के दौरान चार बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया जिससे सिपाही घायल हो गया। मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने कैदी को अपने साथ लेकर फरार हो गए। आरोपी बदमाश के खिलाफ थाना बरहन में कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस सभी चेक पॉइंट पर नाकाबंदी कर फरार बदमाश की तलाश में पुलिस जुट गई है।