अलग पार्टी बनाकर ...चुनाव लड़ जाइए, आपका भ्रम भी टूट जाएगा: अखिलेश

Edited By Ramkesh,Updated: 04 Sep, 2024 04:57 PM

form a separate party and contest the elections akhilesh

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच ‘बुलडोज़र’ को जुबानी जंग जारी है। इसे लेकर अखिलेश यादव ने सीएम योगी जमकर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा 'अगर आप और...

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच ‘बुलडोज़र’ को जुबानी जंग जारी है। इसे लेकर अखिलेश यादव ने सीएम योगी जमकर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा 'अगर आप और आपका बुलडोज़र इतना ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर ‘बुलडोज़र’ चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए। आपका भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी। वैसे भी आपके जो हालात हैं, उसमें आप भाजपा में होते हुए भी ‘नहीं’ के बराबर ही हैं, अलग पार्टी तो आपको आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी'।

बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने की थी टिप्पणी
आप को बता दें कि आपराधिक मामलों में संदिग्ध लोगों के घरों को बुलडोजर से ढहाए जाने के मामले में उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी ने टिप्पणी की है। कहा कि किसी भी व्यक्ति का मकान सिर्फ इसलिए कैसे ढहाया जा सकता है कि वह एक आरोपी है। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि वह इस मुद्दे पर दिशा निर्देश निर्धारित करने का प्रस्ताव रखती है। न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ ने ध्वस्तीकरण कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिकाओं पर कहा, "भले ही वह दोषी हो, फिर भी कानून द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बिना ऐसा नहीं किया जा सकता। उसके बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव योगी सरकार पर हमला वार है। उन्होंने कहा कि  क्या अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मकान तोड़े जाने की कार्रवाई पर माफी मांगेगी।

सपा की सरकार बनने पर बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ होगा: अखिलेश
अखिलेश ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा और सपा की सरकार बनने पर बुलडोजर का रुख मुख्यमंत्री की कर्मभूमि गोरखपुर की तरफ कर दिया जाएगा। योगी द्वारा सपा को गुंडों और माफिया तत्वों की पार्टी बनाए जाने से संबंधित सवाल पर सपा प्रमुख ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘जहां तक माफिया की बात है तो पुराने रिकॉर्ड उठाकर देख लीजिए किसी और को भी माफिया कहा जाता था।

 उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री जी लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद न तो खुद चैन से सोते हैं और न किसी अधिकारी को सोने दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा, ''जहां तक दिल और दिमाग की बात है तो बुलडोजर में दिमाग नहीं होता...स्टीयरिंग होता है। बुलडोजर तो स्टीयरिंग से चलता है। उत्तर प्रदेश की जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दे या दिल्ली वाले (भाजपा शीर्ष नेतृत्व) कब किसका स्टीयरिंग बदल दे, कुछ पता नहीं।''

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!