Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 19 Sep, 2020 08:34 AM

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है। कोरोना के जांच की शुल्क को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाल ही में
लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है। कोरोना के जांच की शुल्क को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाल ही में राहत दिया है वहीं सरकार अब जांच रिपोर्ट को लेकर भी नया लिंक https://labreports.upcovid19tracks.in लेकर आई है। अब इस लिंक से उत्तर प्रदेश में कोई भी अपना Covid-19 का रिपोर्ट घर बैठे निकाल सकता है।
बता दें कि आपने जो मोबाइल नंबर रजिस्टर कराया है वहीं इस में डालना होगा इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी जाएगा फिर सबमिट करने के पश्चात रिपोर्ट जेनरेट हो जाएगा। अब किसी को रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल या लैब के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब अपने मोबाइल पर ही घर बैठे अपनी कोरोना की रिपोर्ट https://labreports.upcovid19tracks.in लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।