Edited By Ramkesh,Updated: 23 Jul, 2025 07:29 PM

यूपी के हमीरपुर जिले में कल शाम मामा अपने पिता के साथ बाइक पर घूमने निकला 6 वर्षीय बच्चा नाले में बह गया।बाढ़ के पानी के चलते नाले के ऊपर बह रहे श्याम नाले के किनारे पहुंचने पर बाइक फिसल गई, जिससे मामा और पिता तो बच गया लेकीन बच्चा तेज बहाव की चपेट...
हमीरपुर (रवींद्र सिंह): यूपी के हमीरपुर जिले में कल शाम मामा अपने पिता के साथ बाइक पर घूमने निकला 6 वर्षीय बच्चा नाले में बह गया।बाढ़ के पानी के चलते नाले के ऊपर बह रहे श्याम नाले के किनारे पहुंचने पर बाइक फिसल गई, जिससे मामा और पिता तो बच गया लेकीन बच्चा तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर आज सुबह बच्चे का शव बरामद किया है।
आप को बता दें कि मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र केके रिवन गांव का है जहां अशोक यादव अपने बेटे पीयूष और अपने साले कुलदीप के साथ बाइक पर सवार घूम रहा थे घूमते घूमते वो स्याम नाले के पास जा पहुचे जिसमे बाढ़ के पानी पल के ऊपर से गुजर रहा था,इसी के चलते जब कुलदीप ने बाइक पुल में चढ़ाई तो बाइक फिसल गई और तीनो को बाढ़ में बह गया,लेकिन अवधेश और कुलदीप तैर कर किसी तरह बाहर आ गए जब कि पीयूष डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। नाले से बाइक निकाल ली गई। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा।आज सुबह फिर से रेस्क्यू चलाकर पीयूष का शव बरामद किया गया, क्षेत्र में हाल ही में हुई भारी बारिश और बांध से छोड़े गए पानी के कारण नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने पहले ही नदी-नालों से दूर रहने की चेतावनी दी थी।