Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 25 Jan, 2023 11:52 AM

राजधानी लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट हादसे में सपा प्रवक्ता की 72 वर्षीय मां थोड़ी देर पहले रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद उन्हें सिविल हॉस्पिटल लाया गया। गंभीर हालत के चलते उनकी इलाज के दौरान ...
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट हादसे में सपा प्रवक्ता की 72 वर्षीय मां थोड़ी देर पहले रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद उन्हें सिविल हॉस्पिटल लाया गया। गंभीर हालत के चलते उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बचाई गई महिला तकरीबन 14 घंटे तक मलबे में फंसी रहीं।

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक बहुमंजिला इमारत (Building Accident) के ढहने से मलबे (Debris) में दबकर कई लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। एसडीआरएफ (SDRF), एनडीआरएफ (NDRF) और सेना की टीमों ने बुधवार तड़के तक बचाव अभियान चलाया, सावधानी से मलबे (Debris) को हटाया और फंसे हुए निवासियों को बाहर निकाला। रेस्क्यू करने में लगी टीमों ने कम से कम 14 घायल (Injured) लोगों को बाहर निकाल लिया और इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) भेज दिया। हादसे के बाद आसपास की इमारतों में भी दरारें आ गई हैं। घायलों को लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

वहीं राजधानी के वजीर हसन रोड पर हुए अलाया अपार्टमेंट हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। सीएम ने 3 सदस्यीय टीम को पूरे हादसे की जांच कर सात दिनों में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होना तय है। तीन सदस्यीय कमेटी में मंडलायुक्त रोशन जैकब, जॉइंट सीपी पियूष मोर्डियाऔर पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर शामिल हैं।