Edited By Pooja Gill,Updated: 14 Jul, 2023 03:49 PM

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ करने के आरोपी 6 छात्रों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। दरअसल, तीन दिन पहले छात्र आशुतोष द्विवेदी की मौत के बाद विवि. में...
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ करने के आरोपी 6 छात्रों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। दरअसल, तीन दिन पहले छात्र आशुतोष द्विवेदी की मौत के बाद विवि. में गुस्साए छात्रों ने बवाल, हंगामा व तोड़फोड़ किया था। छात्रों पर शिक्षकों के साथ मारपीट करने का भी आरोप है। इस मामले को दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी।

विश्वविद्यालय के कुलानुशासक ने दर्ज कराया मामला
बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलानुशासक राकेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 11 जुलाई को मीडिया स्टडीज पाठ्यक्रम के छात्र आशुतोष दुबे की अचानक मौत होने की घटना को लेकर अजय सम्राट ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई और 12 जुलाई को अपने साथियों को बुलाकर विश्वविद्यालय परिसर में तोड़फोड़, लूटपाट, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं पर जानलेवा हमला किया। बृहस्पतिवार देर रात दर्ज प्राथमिकी में अजय सिंह यादव उर्फ अजय सम्राट, संचित मिश्र, आदित्य राज सिंह, अमर सिंह, विकास यादव, आयुष दीक्षित और एक अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है।
यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी के समर्थन में आए अखिलेश ने CM योगी पर किया पलटवार, बोले- 'पहले यूपी का हाल देखें'

उपनिरीक्षक करेंगे मामले की जांच
पुलिस को दी तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि अजय सम्राट के नेतृत्व में लगभग 20 छात्रों ने कई विभागों में तोड़फोड़ के साथ ही वहां रखे रजिस्टर आदि फाड़ डाले और संस्कृत विभाग के शिक्षक, शिक्षिकाओं के आभूषण एवं पैसे छीन लिए। उनकी तहरीर के आधार पर कर्नलगंज पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 427, 336, 353, 392 और 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत एफआईआर दर्ज की है। इस घटना की जांच की निगरानी का दायित्व उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह को सौंपा गया है।