महिला BLO की दिल का दौरा पड़ने से मौत; रातभर से कर रही थी SIR के फार्म अपलोड

Edited By Pooja Gill,Updated: 30 Nov, 2025 03:02 PM

female blo dies of heart attack

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दिल का दौरा पड़ने से बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) के पद पर तैनात एक महिला की मौत हो गई...

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दिल का दौरा पड़ने से बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) के पद पर तैनात एक महिला की मौत हो गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी विमल चौबे ने बताया कि बिजनौर के धामपुर क्षेत्र के मोहल्ला बाड़वान के बूथ संख्या 97 की बूथ स्तरीय अधिकारी शोभारानी (56) की शनिवार को मुरादाबाद के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। 

इस बीमारी से पीड़ित थी मृतका 
मृतका के पति कृपाल सैनी ने बताया कि शोभा मधुमेह की मरीज थी और बीमार चल रही थी। शुक्रवार देर रात तक मतदाता सूची के एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) फार्म आनलाइन अपलोड करती रही। रात में ही उसके सीने में दर्द होने लगा तो अस्पताल लेकर गये थे। घर में बेटे की शादी की तैयारियां चल रही थीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुसार काम को लेकर बीएलओ पर कोई दबाव नहीं था। शोभा रानी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थीं। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!