mahakumb

Fatehpur News: गैंगस्टर सपा नेता की 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त, बैंक खाते भी सीज; हाजी रजा पर दर्ज हैं 24 मुकदमे

Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Jan, 2025 02:56 PM

fatehpur gangster sp leader s property worth more than 2 crores confiscated

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पुलिस ने गैंगस्टर और सपा नेता हाजी रजा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली। प्रशासन ने हाजी रजा की लगभग दो करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है, जिसमें पनी इलाके का मकान और शाबुद्दीनपुर की करीब 6 बीघा...

Fatehpur News, (मोहम्मद यूसुफ़): उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पुलिस ने गैंगस्टर और सपा नेता हाजी रजा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली। प्रशासन ने हाजी रजा की लगभग दो करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है, जिसमें पनी इलाके का मकान और शाबुद्दीनपुर की करीब 6 बीघा जमीन शामिल है। इसके साथ ही हाजी रजा के बैंक खातों को भी सीज कर दिया गया है, जिससे वो बैंक खातों में जमा अपना पैसा नहीं निकाल पाएंगे।
PunjabKesari
6 बीघा जमीन और बैक एकाउंट सीज
बता दें कि फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले सपा नेता हाजी रजा मोहम्मद उर्फ हाजी मोहम्मद रजा निवासी पनी मोहल्ला के ऊपर दो दर्जन आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं। इसी के मद्देनज़र फतेहपुर पुलिस द्वारा गुंडा एक्ट के साथ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम और सीओ ने पुलिस बल और राजस्व टीम ने मिलकर थरियांव कस्बे के पास स्थित 6 बीघा जमीन को जब्त करते हुए बैक एकाउंट को सीज कर दिया है।
PunjabKesari
फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि गैंगस्टर हाजी रजा मोहम्मद उर्फ हाजी मोहम्मद रजा पुत्र मोबिन के ऊपर पहले से 24 मुकदमा दर्ज हैं। इसके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही किया गया था उसी के तहत धारा 14(1) के तहत 2 करोड़ 1 लाख 16 हजार 565 रुपये की संपत्ति जब्त किया गया है। यह एक शातिर अपराधी है और गैंग बनाकर काम करता था।
PunjabKesari
PM मोदी पर कर चुके हैं अभद्र टिप्पणी
गौरतलब है कि हाजी रजा लगातार 6 बार सभासद रहे और इनकी माँ नजाकत खातून सदर नगर पालिका की अध्यक्ष तब बनी थी जब यूपी में भाजपा की सरकार आयी और भाजपा प्रत्याशी को हराकर चेयरमैन बनी थी। उसी के बाद सपा नेता भाजपा के निशाने पर आ गए और अभी हुए नगर पालिका के चुनाव में फिर से अपने ही एक व्यक्ति को चेयरमैन बनवा दिया। फिर लोकसभा चुनाव में फतेहपुर सपा से नरेश उत्तम पटेल को सांसद बनावने में अहम रोल रहा है। सपा सांसद के जीत पर खागा तहसील क्षेत्र के एक गांव में विगत 6 माह पहले मंच से इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी किया था। जिसके बाद से इनके बुरे दिन शुरू और जिला प्रशासन शहर के बाकरगंज स्थित बन रही 5 मंजिल इमारत को जमीदोंज किया गया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!