Mau News: आर्मी के LOGO वाली गाड़ी से करोड़ों का गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Jun, 2025 03:06 PM

ganja worth more than three crores recovered from a vehicle with army logo

Mau News: मऊ जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस, विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की साझा टीम ने मंगलवार को सेना का लोगो लगाकर असम से लखनऊ जा रहे एक वाहन से 12 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद करने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया है।...

Mau News: मऊ जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस, विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की साझा टीम ने मंगलवार को सेना का लोगो लगाकर असम से लखनऊ जा रहे एक वाहन से 12 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद करने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत 3 करोड़ 12 लाख रुपए आंकी गई है।

सेना के लोगो वाले वाहन से 3 करोड़ से अधिक कीमत का गांजा बरामद
मऊ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामारन ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ, एसओजी और कोतवाली पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि जांच में डीसीएम में 12 क्विंटल, 70 किलोग्राम और 900 ग्राम गांजा मिला। डीसीएम पर वन ड्यूटी आर्मी का लोगो लगाया गया था। उन्होंने कहा कि बरामद गांजे की कीमत 3 करोड़ 12 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। उन्होंने बताया कि डीसीएम चालक जनार्दन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस तस्करी में लिप्त 3 और लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!