प्रेमी से बात कर रही किशोरी को घरवालों ने रोका तो नाराज होकर छोड़ा घर, बरेली जंक्शन पर इस हालत में मिली

Edited By Ajay kumar,Updated: 19 Jul, 2023 05:49 PM

family members stopped the teenager talking to her lover she left house

प्रेमी युगल भावनाओं में बहकर एक साथ जीने मरने की कसमें खा लेते हैं, इसके बाद वह सही कर रहे हैं या गलत उन्हें होश तक नहीं रहता। समझाने पर घरवालों को भी अपना दुश्मन मान लेते हैं। जिसकी वजह से प्रेमी युगल कई बार आत्मघाती कदम तक उठा लेते हैं। एसा ही एक...

बरेली: प्रेमी युगल भावनाओं में बहकर एक साथ जीने मरने की कसमें खा लेते हैं, इसके बाद वह सही कर रहे हैं या गलत उन्हें होश तक नहीं रहता। समझाने पर घरवालों को भी अपना दुश्मन मान लेते हैं। जिसकी वजह से प्रेमी युगल कई बार आत्मघाती कदम तक उठा लेते हैं। एसा ही एक मामला बरेली जिले से सामने आया है। जहां दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम प्रसंग की बात पता चलने पर किशोरी के घरवालों ने विरोध किया तो वह नाराज होकर बरेली जंक्शन चली आई। शक होने पर आरपीएफ ने लड़की को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया।

PunjabKesari

फरीदपुर की रहने वाली किशोरी को किया गया घरवालों के हवाले
रेलवे चाइल्ड लाइन को-ओर्डिनेटर खुशबू जहां को फरीदपुर की रहने वाली किशोरी ने अपनी उम्र 17 साल बताई। सूचना पर परिवार वाले जंक्शन पहुंचे। किशोरी को सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष दिनेश चंद्र के सामने पेश किया गया। दस्तावेजों में वह बालिग निकली, इस पर उसे परिवार वालों के साथ जाने दिया गया।

PunjabKesari

प्रेमी से मिलने बरेली जंक्शन आई प्रयागराज की किशोरी को मिला धोखा
वहीं एक अन्य मामले में प्रयागराज की 16 वर्षीय किशोरी सोमवार देर रात जंक्शन पर जीआरपी को टहलती मिली। किशोरी करीब आठ दिन से लापता थी। उसने बताया कि बरेली में प्रेमी से मिलने की बात हुई थी लेकिन वह नहीं आया। उसे परिजन को सौंप दिया गया। वहीं बहराइच के नानपारा का किशोर जंक्शन पर मिला। वह कक्षा 9 का छात्र है। स्कूल फीस जमा नहीं हो पाई तो वह भीख मांगने के लिए घर से निकल आया। उसे शाहजहांपुर के बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!