Edited By Ajay kumar,Updated: 19 Jul, 2023 05:49 PM

प्रेमी युगल भावनाओं में बहकर एक साथ जीने मरने की कसमें खा लेते हैं, इसके बाद वह सही कर रहे हैं या गलत उन्हें होश तक नहीं रहता। समझाने पर घरवालों को भी अपना दुश्मन मान लेते हैं। जिसकी वजह से प्रेमी युगल कई बार आत्मघाती कदम तक उठा लेते हैं। एसा ही एक...
बरेली: प्रेमी युगल भावनाओं में बहकर एक साथ जीने मरने की कसमें खा लेते हैं, इसके बाद वह सही कर रहे हैं या गलत उन्हें होश तक नहीं रहता। समझाने पर घरवालों को भी अपना दुश्मन मान लेते हैं। जिसकी वजह से प्रेमी युगल कई बार आत्मघाती कदम तक उठा लेते हैं। एसा ही एक मामला बरेली जिले से सामने आया है। जहां दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम प्रसंग की बात पता चलने पर किशोरी के घरवालों ने विरोध किया तो वह नाराज होकर बरेली जंक्शन चली आई। शक होने पर आरपीएफ ने लड़की को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया।

फरीदपुर की रहने वाली किशोरी को किया गया घरवालों के हवाले
रेलवे चाइल्ड लाइन को-ओर्डिनेटर खुशबू जहां को फरीदपुर की रहने वाली किशोरी ने अपनी उम्र 17 साल बताई। सूचना पर परिवार वाले जंक्शन पहुंचे। किशोरी को सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष दिनेश चंद्र के सामने पेश किया गया। दस्तावेजों में वह बालिग निकली, इस पर उसे परिवार वालों के साथ जाने दिया गया।

प्रेमी से मिलने बरेली जंक्शन आई प्रयागराज की किशोरी को मिला धोखा
वहीं एक अन्य मामले में प्रयागराज की 16 वर्षीय किशोरी सोमवार देर रात जंक्शन पर जीआरपी को टहलती मिली। किशोरी करीब आठ दिन से लापता थी। उसने बताया कि बरेली में प्रेमी से मिलने की बात हुई थी लेकिन वह नहीं आया। उसे परिजन को सौंप दिया गया। वहीं बहराइच के नानपारा का किशोर जंक्शन पर मिला। वह कक्षा 9 का छात्र है। स्कूल फीस जमा नहीं हो पाई तो वह भीख मांगने के लिए घर से निकल आया। उसे शाहजहांपुर के बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।