आस्था या अंधविश्वास ! समय से पहले अद्भुत स्वरूप बच्ची ने लिया जन्म, लोगों ने देवी का अवतार मानकर शुरू की पूजा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Sep, 2023 05:30 AM

faith or superstition  a wonderful baby girl was born before time

यूपी के जनपद कानपुर देहात जिले में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी फोटो वायरल हो रही हैं। जिसमे ग्रामीण नवजात बच्ची को एक देवी का स्वरूप बता रहे हैं। और बच्ची के दर्शन के लिए ग्रामीणों की भारी भरकम लाइन लगी हुई है।

Kanpur News, (फरदीन खान): यूपी के जनपद कानपुर देहात जिले में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी फोटो वायरल हो रही हैं। जिसमे ग्रामीण नवजात बच्ची को एक देवी का स्वरूप बता रहे हैं। और बच्ची के दर्शन के लिए ग्रामीणों की भारी भरकम लाइन लगी हुई है।
PunjabKesari
लोगो का मानना है कि ये बच्ची नहीं बल्की देवी का अवतार
दरअसल, मंगलपुर थाना इलाके के जरहौली गांव निवासी सुधीर की पत्नी अनामिका उर्फ सन्नो को बीती रात प्रसव पीड़ा हुई और परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींझक में भर्ती कराया। जहां पर प्रसूता ने एक बच्ची को जन्म दिया। जहां उस नवजात बच्ची को देख कर ग्रामीण व परिजनों ने उसे देवी का रूप बता रहे हैं। नवजात बच्ची का सिर बड़ा बताया जा रहा है, जोकि तस्वीरों में साफ तौर से देखा जा सकता है। तो वही पर जैसे जैसे ये खबर पूरे इलाके में फैल रही है, वैसे वैसे आसपास के ग्रामीण वहां पर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। लोगो का मानना है कि ये बच्ची नहीं बल्की देवी का अवतार है, बच्ची के रूप में देवी ने जन्म लिया है।
PunjabKesari
नवजात शिशु की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
जबकि चिकित्साधीक्षक डॉक्टर दीपक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की 7 माह में ही प्रसूता ने नवजात बच्ची को जन्म दिया था। नवजात बच्ची के सिर की ऊपरी झिल्ली में सूजन थी, जिसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। सुधीर की पत्नी अनामिका को लेकर परिजन उसके मायके थाना क्षेत्र के चक्के पुरवा गांव पहुंच गए। जहां पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और देवी स्वरूप मानकर उसकी पूजा अर्चना करने लगे। बहराल ग्रामीणों के द्वारा नवजात शिशु की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई, जिसे देखकर लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!